Happy Birthday Ekta Kapoor: बॉलीवुड एक्टर Jeetendra और Shobha Kapoor की बेटी एकता कपूर को टेलीविजन क्वीन कहा जाता है. टीवी क्वीन एकता कपूर आज 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एकता कपूर का जन्म 7 June 1975 में हुआ था.
करीब 25 सालों से अपनी फिल्मों और टीवी शो से एकता कपूर (Ekta Kapoor) देश भर के दर्शकों को इंटरटेन कर रही हैं. भले एकता बॉलीवुड के सुपरस्टार जितेंद्र (Jitendra) की बेटी हैं. लेकिन फिर भी एकता ने अपने दम पर अपना एक मुकाम बनाया.
यूं तो सभी जानते हैं एकता ने कई हिट टीवी शो बनाए - जैसे 'कसौटी ज़िन्दगी के', 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी', कहानी घर-घर की, और अन्य, लेकिन क्या आप सभी जानते हैं कि एकता ने अपने करियर की शुरुआत कैसे की तो आइये एक नजर डालते है एकता से जुड़े उनके अननोन फैक्ट्स पर.
एकता ने महज 15 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत एड और फीचर फिल्म निर्माता कैलाश सुरेंद्रनाथ के साथ की थी. उन्हें फिल्म प्रोडक्शन में गहरी दिलचस्पी थी और इसीलिए उन्होंने निर्माता बनने का फैसला किया।
एक इंटरव्यू में एकता ने बताया था कि, 'पिता जीतेंद्र की एक शर्त की वजह से उन्होंने आज तक शादी नहीं की. एकता ने कहा था कि, '22 साल की उम्र में मैं शादी करना चाहती थी. लेकिन उनके पिता ने उनसे कहा था कि या तो तुम्हें शादी करनी होगी या काम करना होगा. मैंने सिर्फ काम चुना और यही वजह थी कि मैंने शादी के बजाय काम को ज्यादा जरुरी समझा.
एकता कपूर अध्यात्म और अंक ज्योतिष (न्यूमरोलॉजी) में काफी आस्था रखती हैं, वह अपना सारा काम शुभ मुहूर्त देखकर ही करती हैं और अंक ज्योतिष के अनुसार अपने शो का नाम भी चुनती हैं, इसीलिए एकता के ज्यादातर शो के नाम की स्पेलिंग में एक्स्ट्रा वर्ड भी दिखाई देते हैं.
कई हिट शो बना चुकी एकता ने अपने टीवी शो 'हम पांच' में विद्या बालन, 'पवित्र रिश्ता' में सुशांत सिंह राजपूत और आज के समय में यूनियन मिनिस्टर स्मृति ईरानी को 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' में बतौर लीड एक्ट्रेस लॉन्च किया था.
एकता की गिनती टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की सबसे निडर और प्रभावशाली महिलाओं में होती है, लेकिन हर इंसान को किसी न किसी चीज का फोबिया होता है. एक इंटरव्यू के दौरान उनके भाई तुषार कपूर ने बताया कि एकता को ऊंचाई और अंधेरे से बहुत डर लगता है. इसके अलावा एकता को हेलिकॉप्टर में बैठने से भी डर लगता है.
एकता ने अपने ऑफिस और घर के आसपास कई आवारा कुत्तों को गोद लिया है और उनकी देखभाल का सारा खर्च उठा रही हैं। इसके अलावा एकता के भाई तुषार कपूर भी इन देसी कुत्तों के लिए एक एनजीओ के लिए काम कर रहे हैं.
ये भी देखें : 'Zara Hatke Zara Bachke' की सफलता के बाद Sara Ali Khan और Vicky Kaushal पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर