Happy Birthday Emraan Hashmi: एक्टर इमरान हाशमी को बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने शुरुआती सालों के दौरान बॉलीवुड के सीरियल किसर होने का टैग मिला. 2003 की फिल्म 'फुटपाथ' से बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद, उनके करियर ग्राफ ने 2004 की फिल्म 'मर्डर' से नई ऊंचाइयों को छुआ. एक्टर ने 'जहर', 'आशिक बनाया आपने', 'कलयुग', 'गैंगस्टर', 'जन्नत', 'राज 3', 'द डर्टी पिक्चर', 'अजहर' और 'मुंबई सागा' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय कौशल को साबित किया.
हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प फेक्ट्स के बारे में बताते हैं.
क्या आप जानते हैं कि इमरान हाशमी ने कुछ समय के लिए अपना नाम बदलकर फरहान हाशमी कर लिया था, लेकिन बाद में अपने असली नाम इमरान पर वापस आ गए? एक्टर का जन्म 24 मार्च 1979 को एक मुस्लिम पिता और एक कैथोलिक मां के यहां हुआ था.
कम ही लोग जानते हैं कि एक्टर की नानी महान एक्ट्रेस पूर्णिमा थीं. इमरान का संबंध निर्देशक मोहित सूरी से भी है, जो महेश भट्ट के भतीजे हैं. दरअसल मोहित की मां महेश भट्ट की सबसे छोटी बहन हैं. आलिया भट्ट, पूजा भट्ट, इमरान और मोहित आपस में चचेरे भाई-बहन हैं.
एक अभिनेता होने के अलावा, इमरान हाशमी ने फिल्म 'राज़' में एक सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया था, जिसमें बिपाशा बसु और डिनो मोरिया लीड रोल में थे.
इमरान के इतने सालों के करियर में शायद ही कोई ऐसी फिल्म होगी जिसमें इमरान ने किसी एक्ट्रेस को ऑनस्क्रीन किस नहीं किया हो. 2012 की फिल्म 'राज 3' में इमरान हाशमी ने अपनी को-स्टार बिपाशा बसु को ऑनस्क्रीन सबसे लंबे समय तक किस किया था. यह 20 मिनट का किस था, जो बॉलीवुड के इतिहास के सबसे लंबे किस में से एक है. इमरान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि एक सीन में उन्हें किसी को किस करते देख उनकी पत्नी परवीन शाहनी को गुस्सा आ गया था.
कई सालों तक डेटिंग करने के बाद, इमरान ने दिसंबर 2006 में परवीन शाहनी से शादी की. कपल का अयान हाशमी नाम का एक बेटा है, जिसका जन्म फरवरी 2010 में था. अयान के कैंसर से जंग जीतने के बाद, इमरान ने 'द किस ऑफ लाइफ' (The Kiss of Life: How A Superhero And My Son Defeated Cancer) नाम की एक किताब लिखी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, इमरान हाशमी को आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ राज मेहता की 'सेल्फी' में देखा गया था, जो बॉक्स कोई कमाल नहीं दिखा पाई. वह अब यश राज फिल्म की 'टाइगर 3' में नजर आइंगे. सलमान खान के साथ वो इस फिल्म में नेगेटिव किरदार में दिखाई देंगे.
ये भी देखें : Parineeti Chopra 'AAP' लीडर राघव चड्ढा संग रेस्टोरेंट में हुईं स्पॉट, पैपराजी को दिए पोज