Happy Birthday Fahadh Faasil: 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) के एक्टर फहाद फासिल (Fahadh Faasil) 8 अगस्त 2023 को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर मेकर्स ने उनका' पुष्पा 2' फिल्म से पहला लुक रिलीज करके उन्हें सबसे खास गिफ्ट दिया है. फहाद 'पुष्पा-द राइज' का भी हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने पुलिस ऑफिसर भंवर सिंह शेखावत का किरदार निभाया था.
उनके किरदार को फैंस का काफी प्यार मिला था और अब इसी प्यार के साथ वह 'पुष्पा-2' के साथ लौट रहे हैं. IPS ऑफिसर भंवर सिंह शेखावत उर्फ फहाद फासिल का 'पुष्पा-2' से लुक काफी खूंखार है. उनके पहले पोस्टर में उन्हें सिगार पीते हुए मेकर्स ने दिखाया है.
2021 में आई फिल्म 'पुष्पा' में फहाद नजर आ चुके है. अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म में फहाद ने अपनी एक्टिंग से एक अलग छाप छोड़ दी.
ये भी देखें: Seema-Sachin Film: अब सीमा-सचिन की लव स्टोरी पर बनेगी फिल्म 'Karachi to Noida', जल्द गाना होगा रिलीज