Happy Birthday Fawad Khan: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को उनके अच्छे लुक्स और शानदार एक्टिंग के लिए बॉलीवुड के सबसे होनहार स्टार्स में से एक माना जाता था. हालांकि, 2016 में उरी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान की राजनीति ने ऐसा मोड़ लिया कि उन्हें भारत छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.
बॉलीवुड में अपनी शुरुआत से पहले, फवाद ने 'हमसफ़र', 'जिंदगी गुलज़ार है' और 'अश्क' जैसे पाकिस्तानी सीरियल्स में काम कर लाखों फैंस के दिलों में जगह बनाई.
फवाद ने इस रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा में सोनम कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की थी. फिल्म में उन्होंने राजकुमार विक्रम सिंह राठौर की भूमिका निभाई. वहीं सोनम, मिलि के किरदार में थी, जो एक फिजियोथेरेपिस्ट होती है. मिली को इलाज करने के लिए राजस्थान के संभलगढ़ में राजा शेखर राठौर के यहां जाना होता है. जहां फैमिली में प्रिंस विक्रम राठौर (फवाद खान) होते हैं, जिन्हें हंसना नहीं आता.
मिली शाही परिवार की परंपरा को चुनौती देती है, वो विक्रम के प्यार में पड़ जाती है, जिसकी सगाई किसी और से हो चुकी होती है. शशांक घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लिए फवाद को फिल्म फेयर के बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड से नवाजा गया था.
पारिवारिक कॉमेडी-ड्रामा में ऋषि कपूर, रत्ना पाठक शाह, रजत कपूर, फवाद खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट ने अभिनय किया था. फिल्म की कहानी दो भाइयों, अर्जुन और राहुल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने बीमार दादा से मिलने घर लौटते हैं.
उनका परिवार कई समस्याओं से गुजर रहा होता है और फिल्म चार दीवारी के अंदर बिखरे हुए घर को दिखाती है. फिल्म में फवाद खान की एक्टिंग दमदार रहीं. क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म में एक्टर की खूब तारीफ की थी.
करण जौहर की इस फिल्म में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा और फवाद ने साथ काम किया है. फिल्म की कहानी अलिज़ेह के ईर्द गिर्द घूमती है जो ब्रेकअप से उबरने की कोशिश करती है. न्यूयॉर्क में अलिजेह की मुलाकात भोले-भाले संगीतकार अयान से होती है और दोनों काफी क्लोज हो जाते हैं.
अलिज़ेह के लिए अयान का प्यार एकतरफा होता है. अलिज़ेह अपने एक्स बॉयफ्रेंड डीजे अली के पास वापस चली जाती है. सालों बाद अयान और अलिजेह एक बार फिर मिलते हैं, जहां उसे पता चलता है कि अब अलिज़ेह कैंसर से जूझ रही है.
ये भी देखें : Jhalak Dikhhla Jaa 10 की विनर बनीं Gunjan Sinha, ट्रॉफी के साथ मिले इतने लाख रुपये