दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) को भारतीय सिनेमा की 'ड्रीम गर्ल' के रूप में जाना जाता है. जिन्होंने अपने खूबसूरती, एक्टिंग स्किल्स और ग्रेसफुल डांस मूव्स से इंडस्ट्री पर राज किया है. हेमा जी पांच दशकों से इंडस्ट्री में अपना योगदान दे रहीं है और लगभग 100 फिल्मों में काम कर चुकी है. उनके इस 50 साल के करियर के लिए उन्हें फिल्मफेयर विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. उन्होंने 1963 में तमिल फिल्म 'इधु साथियम' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. तो आइए इस बर्थडे नजर डालते हैं उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों पर.
शराफत
धर्मेंद्र के साथ हेमा मालिनी की यह पहली फिल्म थी. इस फिल्म में, हेमा ने चांदनी की भूमिका निभाई, जो एक वेश्या थी, जबकि धर्मेंद्र ने कॉलेज के प्रोफेसर राजेश की भूमिका निभाई थी. जिसे उससे प्यार हो जाता है. एक आदमी चाहता है कि राजेश उसकी बेटी से शादी करे, लेकिन यह जानकर निराश होता है कि वह अक्सर वेश्यालय जाता रहा है.
सीता और गीता
'सीता और गीता' साल 1972 में रिलीज़ हुई एक कॉमेडी ड्रामा बॉलीवुड फिल्म थी, जिसका निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था. इस फिल्म में हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, संजीव कुमार और मनोरमा, मुख्य भूमिका में नज़र आयें थे. फिल्म की कहानी दो जुड़वाँ बहने सीता और गीता की जो एक दूसरे से अलग, अनजान हो कर रह रही होती है. सीता जितनी सीधी होती है गीता उतनी ही टेढ़ी.
ड्रीम गर्ल
1977 में आई फिल्म 'ड्रीम गर्ल' जिसका निर्देशन प्रमोद चक्रवर्ती ने किया था. फिल्म में हेमा मालिनी, अशोक कुमार, धर्मेंद्र और प्रेम चोपड़ा हैं. इस फिल्म हेमा मालनी ने सपना की भूमिका निभाई थी. सपना अनाथ बच्चों के लिए पैसे जमा करने के लिए अमीरों को ठगती थी. फिल्म में अनुपम का किरदार निभा रहें धर्मेंद्र को हेमा खुद को राजकुमारी बताती है लेकिन कुछ समय बाद उसका राज खुल जाता है की वो एक ठग है.
शोले
बॉलीवुड की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' का निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था. इस फिल्म हेमा मालनी, धर्मेंद्र, जय बच्चन, अमिताभ बच्चन और संजीव कुमार मुख्य भूमिका में नजर आए थे. हेमा मालनी ने इस फिल्म बसंती का किरदार निभाया था. जो आज भी लोगों के बीच प्रसिद्ध है.
ये भी देखें : Salman Khan की फिल्म टी 'Tiger 3' का पोस्टर हुआ रिलीज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
राजा जानी
फिल्म 'राजा जानी' साल 1972 में रिलीज़ हुई एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन मोहन सहगल ने किया था। फ़िल्म की स्टारकास्ट में धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, प्रेम नाथ, प्रेम चोपड़ा, जॉनी वॉकर और हेलेन नज़र आयें थे. ये फिल्म उस साल चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. राजकुमार सिंह राजा यानी की धर्मेंद्र एक ऐसी लड़की तलाश में होता है जो लापता राजकुमारी रत्ना की जगह ले सके.