Happy Birthday Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन, भारत के अपने ग्रीक God, जो हर बीतते साल के साथ बेहतर होते जा रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने एब्स शो करते हुए सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी जिसे देख कर फैंस हैरान रह गए और एक्टर की फिटनेस की खूब तारीफ कर रहे हैं.
2000 में 'कहो ना.. प्यार है' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने के बाद से ऋतिक फैंस के दिलों की धड़कन बन गए हैं. उनके गुड लुक, एक्टिंग स्किल और अनोखे डांस मूव्स से फैंस को दो दशकों से ज्यादा वक्त से प्रभावित कर रहे हैं.
ऋतिक सिर्फ अपने काम को लेकर ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. सुजैन खान के साथ उनका तलाक अभी भी बी-टाउन के सबसे चर्चित तलाक मामलों में से एक है. जब उन्होंने आधिकारिक रूप से अपने अलग होने का ऐलान किया तो फैंस का का दिल टूट गया था, लेकिन दोनों अभी भी दोस्त बने हुए हैं और उन्हें अक्सर एक साथ घूमते और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए चीयर करते हुए देखा जाता है.
लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में, सुज़ैन अपने बच्चों की देखभाल के लिए ऋतिक के साथ रहने लगी थीं. कंगना रनौत और ऋतिक रोशन विवाद मामले में सुज़ैन ने अपने पूर्व पति का समर्थन भी किया था. कंगना ने दावा किया था कि वह रितिक के साथ रिश्ते में थीं.
फिलहाल ऋतिक एक्ट्रेस और सबा आज़ाद को डेट कर रहे हैं, जबकि सुज़ैन एक्टर अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं.
ऋतिक को पहली बार सबा के साथ जनवरी 2022 में मुंबई के एक फेमस रेस्टोरेंट में देखा गया था. बाद में उन्होंने मई में करण जौहर के 50वें जन्मदिन की पार्टी में शिरकत की और पैपराजी के लिए खुशी-खुशी पोज़ दिया. सबा अब अक्सर ऋतिक रोशन के घर पर नजर आती हैं. वो हाल ही में एक्टर और उनके बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने गई थीं.
ऋतिक और सबा ने पहली बार सुजैन और उनके बॉयफ्रेंड एक्टर अर्सलान गोनी के साथ पिछले साल अप्रैल में गोवा में पार्टी की थी. पार्टी का आयोजन गोवा में नए रेस्टोरेंट वेद्रो के उद्घाटन के मौके पर किया गया था, जिसे सुजैन ने डिजाइन किया है. कपल्स को अब अक्सर डबल डेट पर स्पॉट किया जाता है.
सबा ने पहले नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद को डेट किया और यह जोड़ी मैडबॉय/मिंक नाम के एक म्यूजिक बैंड का हिस्सा हैं. वे अक्सर विभिन्न शहरों में एक साथ प्रदर्शन करते हैं और ऋतिक उनको सबसे ज्यादा चीयर करते हैं.
ये भी देखें : Jackie Shroff को सता रही है पॉपकॉर्न के दाम की चिंता, CM Adityanath से लगाई ये गुहार