Happy Birthday Javed Akhtar: बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जन्मे जावेद फिल्मों में करियर बनाने जब मुंबई आए तो यहां सफर आसान नहीं था. काफी स्ट्रगल के बाद उन्हें फिल्मों में क्लैपर ब्वॉय का काम मिला. फिल्म 'सरहदी लुटेरा' की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात सलीम खान से हुई. सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी ने इंडस्ट्री को 'शोले' और 'दीवार' जैसी कई दमदार कहानियां दी हैं.
दोनों ने मिलकर करीब 24 फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी थीं. जिसमें सिर्फ 4 कहानियां ही फ्लॉप हुई थीं. उनकी साथ में लिखी 20 कहानियों ने पर्दे पर तहलका मचा दिया था. उनकी कहानियां ही नहीं बल्कि उनकी शायरी के भी लोग दीवाने हैं. आइये उनके बर्थडे पर आपको उनकी शायरी के कुछ अशार सुनाते हैं जो उन्होंने अपने बेटे फरहान अख्तर की फिल्म 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' के लिए लिखी थी. उसके बोल हैं...
दिलों में तुम अपनी बेताबियां लेकर चल रहे हो, तो ज़िंदा हो तुम
नज़र में ख्वाबों की बिजलियां लेकर चल रहे हो, तो ज़िंदा हो तुम
हवा के झोकों के जैसे आज़ाद रहना सीखो
तुम एक दरियां के जैसे लहरों में बहना सीखो
हर एक लम्हें से तुम मिलो खोले अपनी बाहें
हर एक पल एक नया समा देखे यह निगाहें
जो अपनी आंखों में हैरानियां लेकर चल रहे हो, तो ज़िंदा हो तुम
दिलों में तुम अपनी बेताबियां लेकर चल रहे हो, तो ज़िंदा हो तुम