Happy Birthday Jaya Bachchan : बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन ऐसी अदाकाराओं में से एक रही, जिनका राजनीतिक और फिल्मी सफर काफी सफल रहा. 'बावर्ची' से लेकर 'शोले' में जया ने काफी तगड़ा काम किया है. जया बच्चन के भाषण उतने ही वायरल होते हैँ, जितने फिल्मो में उनके डायलॉग. तो जानते हैं उनके करियर की कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में.
कभी खुशी कभी गम
यह फिल्म करण जौहर के निर्देशन में साल 2001 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में एक भारतीय परिवार की कहानी को दिखाया गया है और अमिताभ और जया ने पति-पत्नी की भूमिका निभाई है, जो अपने सौतेले बेटे की घर वापसी के लिए इंतजार करती देखी गई.
शोले
रमेश सिप्पी की 1975 द्वारा निर्देशित फिल्म शोले, जय-वीरू की दोस्ती, एक्शन सीक्वेंस और डायलॉग्स के अलावा जया और अमिताभ की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म में जया ने एक विधवा की भूमिका निभाई जिससे अमिताभ को प्यार हो जाता है. दोनों एक दूसरे से कुछ न कहकर भी प्यार करते हैं. हालांकि फिल्म में दोनों की शादी नहीं हो पाती है.
चुपके चुपके
जया बच्चन के बेहतरीन फिल्म की बात हो और उसमें चुपके चुपके का नाम शामिल ना हो ये नहीं हो सकता. ढेर सारे बड़े कलाकारों से सजी इस फिल्म में जया ने कमाल का अभिनय किया. ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जया और अमिताभ के साथ धर्मेंद्र और शर्मिला टैगोर थे.
जंजीर
प्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित, जंजीर फिल्म साल 1973 में रिलीज हुई और इसमें जया और अमिताभ बच्चन ने एक साथ अभिनय किया. वह फिल्म उस समय की एक ब्लॉकबस्टर थी. फिल्म में बिग बी ने एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई थी और जया को एक खानाबदोश महिला की भूमिका निभाते हुए देखा गया था. फिल्म में जया और अमिताभ की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई गई थी.
गुड्डी
ऋषिकेश मुखर्जी की एक और बेहतपान फिल्म, जहां जया-धर्मेंद्र के बेहतरीन रोल पर लोगों ने फिल्म क खूब प्यार दिया और इस फिल्म में जया को शादी के लिए बेचैन और उत्साहित किरदार में देखा गया है.
ये भी देखें: पद्मश्री मिलने पर ट्रोल हो रही Raveena Tandon ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब, बोली- उनका अपना एजेंडा है