बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) आज अपना बर्थडे मना रही हैं. एक्ट्रेस 80 और 90 के दशक में हिंदी सिनेमा पर राज करती थीं. जूही का जन्म 13 नवंबर 1967 को पंजाब के अंबाला में हुआ था. इनके पिता एक IRS ऑफिसर थे. जूही ने साल 1995 में जाने-माने बिजनेसमैन जय मेहता (Jai Mehta) से शादी की थी. जय की यह दूसरी शादी थी.
जूही ने साल 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीता, इसके बाद साल 1986 में फिल्म 'सल्तनत' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. एक्ट्रेस की असल सफलता फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के बाद मिली थी. एक्ट्रेस आज भी अपनी मुस्कान से लाखों दिलों पर राज करती हैं.
आइए, आज जूही चावला के बर्थडे के खास मौके पर उनकी कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में बताते हैं जो आपका भरपूर मनोरंजन करेंगी.
'डर' (Darr 1993)
जूही चावला, सनी देओल और शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'डर' रोमांटिक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म थी. फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था. इस फिल्म में जूही ने यंग गर्ल किरण अवस्थी की भूमिका निभाईं थी. जबकि शाहरुख खान, राहुल मेहरा के किरदार में थे जो किरण के प्यार में पागल होता है. जूही की एक्टिंग की दर्शकों ने खूब तारीफ की थी. फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. यह साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.
'हम हैं राही प्यार के' (Hum Hain Rahi Pyar Ke 1993)
1993 में आई 'हम हैं राही प्यार के' जूही चावला और आमिर खान स्टारर रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म थी, जिसे महेश भट्ट ने निर्देशित किया था. फिल्म में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एक्ट्रेस को 39वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजा गया था. फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई थी. फिल्म को नेशनल फिल्म अवार्ड और बेस्ट फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया था.
'अंदाज' (Andaz 1994)
डेविड धवन निर्देशित 'अंदाज' एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें जूही चावला के साथ अनिल कपूर लीड रोल में नजर आए थे. जूही ने फिल्म में एक अनपढ़ और अनाथ लड़की का किरदार निभाया था. एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से फिल्म में जान डाल दी थी, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी.
'इश्क' (Ishq 1997)
जूही चावला, आमिर खान, अजय देवगन और काजोल स्टारर फिल्म 'इश्क' एक रोमांटिक एक्शन-कॉमेडी फिल्म थी, जिसे इंद्र कुमार ने निर्देशित किया था. फिल्म में जूही चावला ने एक अमीर परिवार की लड़की मधु सक्सेना की भूमिका निभाई थी. फिल्म को दर्शको का भरपूर प्यार मिला था. यह फिल्म भी 1997 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी.
'कयामत से कयामत तक' (Qayamat Se Qayamat Tak 1988)
जूही चावला और आमिर खान स्टारर फिल्म 'कयामत से कयामत तक' अपने समय की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी. फिल्म में जूही की दमदार एक्टिंग ने सभी को हैरान कर दिया था. मंसूर खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक ट्रैजिक लव स्टोरी थी. फिल्म में आमिर खान और जूही चावला को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया था. फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की थी. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था.