Happy Birthday Kangana Ranaut: एक्ट्रेस के बर्थडे पर जानते है उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें

Updated : Mar 23, 2022 12:28
|
Editorji News Desk

Happy Birthday Kangana Ranaut: कंगना रनौत (kangana Ranaut) अपनी फिल्मों के अलावा अपने बड़बोलेपन की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. कंगना को कई बार पंगा गर्ल भी कहा जाता है. कंगना के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें...

स्कूल में जागा मॉडलिंग में इंटरेस्ट

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जन्मी कंगना स्कूल के फंक्शन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना जब स्कूल में ही थीं, तब मॉडलिंग में उनका इंटरेस्ट बढ़ने लगा. उन्होंने स्कूल जाना बंद कर दिय और हॉस्टल छोड़कर पीजी में रहने लगीं.

कंगना से नाराज पिता ने जब उनसे सालों तक नहीं की थी बात

कंगना के पिता अमरदीप रनौत नहीं चाहते थे कि वे एक्ट्रेस बनें. वो कंगना को डॉक्टर बनाना चाहते थे. उन्होंने चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल में उनका दाखिला करवाया था, पर कंगना को मेडिकल की किताबें बिल्कुल रास नहीं आती थीं. कंगना ने जब अपने पिता को बताया था कि वे एक्टिंग में जाना चाहती हैं, तो उनके पिता ने गुस्से में उन्हें घर से निकल जाने के लिए कह दिया था. कंगना तब बिना किसी फाइनेंशियल सपोर्ट के घर से निकल गई थीं. कंगना के पिता ने सालों तक उनसे बात नहीं की थी.

16 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर

कंगना रनौत ने 16 साल की उम्र में ही घर छोड़ दिया था.वो करियर बनाने के लिए अपने घर शिमला से दिल्ली आ गई थीं. बिना परिवार के सपोर्ट के उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम बनाने के लिए स्ट्रगल शुरू कर दिया. दिल्ली में उन्होंने अस्मिता थियेटर ग्रुप के साथ भी काम किया. इसके बाद उन्होंने कई मॉडलिंग असाइनमेंट भी किए.

'गैंगस्टर' फिल्म से किया कंगना ने डेब्यू

19 साल की उम्र में ही कंगना ने बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था. उनकी पहली फिल्म थी गैंगस्टर. हालांकि इससे पहले ही वह पहलाज निहलानी की फिल्म साइन कर चुकी थीं. फिल्म का टाइटल था- लव यू बॉस. यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी.

सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेस

कंगना रनौत दूसरी ऐसी अभिनेत्री हैं जिसे सबसे ज्यादा नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिले हैं. उन्हें चार बेस्ट एक्ट्रेस के लिए चार बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा चुका है. उनसे पहले सबसे ज्यादा - 5 नेशनल फिल्म अवॉर्ड शबाना आजमी को मिले हैं.

'भीख में मिली आजादी' समेत कई विवादों से रहा नाता

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर सवाल खड़े किए थे. कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान नेपोटिज्म का मुद्दा उठाकर फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ-साथ बॉलीवुड में कई लोगों को निशाने पर लिया था. जिसमें से एक जावेद अख्तर भी थे. इसके बाद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कर दिया था. ये केस आज भी अदालत में चल रहा है. इसके अलावा एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू के बी-ग्रेड अभिनेत्री भी कहा था.

कंगना ने भारत की आजादी को लेकर भी विवादित बयान दिया था. कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि भारत को असली आजादी 2014 में जब भाजपा सरकार आई तब मिली है. इतना ही नहीं कंगना ने ये भी कहा था कि 1947 में देश को जो आजादी मिली थी, वह भीख में मिली थी.

Kangana Ranaut Birthday: कंगना रनौत ने बर्थ-डे के मौके पर किए मां वैष्णों देवी के दर्शन, शेयर की फोटोज

Kangana RanautHappy Birthday

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब