Happy Birthday Kangana Ranaut: कंगना रनौत (kangana Ranaut) अपनी फिल्मों के अलावा अपने बड़बोलेपन की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. कंगना को कई बार पंगा गर्ल भी कहा जाता है. कंगना के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें...
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जन्मी कंगना स्कूल के फंक्शन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना जब स्कूल में ही थीं, तब मॉडलिंग में उनका इंटरेस्ट बढ़ने लगा. उन्होंने स्कूल जाना बंद कर दिय और हॉस्टल छोड़कर पीजी में रहने लगीं.
कंगना के पिता अमरदीप रनौत नहीं चाहते थे कि वे एक्ट्रेस बनें. वो कंगना को डॉक्टर बनाना चाहते थे. उन्होंने चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल में उनका दाखिला करवाया था, पर कंगना को मेडिकल की किताबें बिल्कुल रास नहीं आती थीं. कंगना ने जब अपने पिता को बताया था कि वे एक्टिंग में जाना चाहती हैं, तो उनके पिता ने गुस्से में उन्हें घर से निकल जाने के लिए कह दिया था. कंगना तब बिना किसी फाइनेंशियल सपोर्ट के घर से निकल गई थीं. कंगना के पिता ने सालों तक उनसे बात नहीं की थी.
कंगना रनौत ने 16 साल की उम्र में ही घर छोड़ दिया था.वो करियर बनाने के लिए अपने घर शिमला से दिल्ली आ गई थीं. बिना परिवार के सपोर्ट के उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम बनाने के लिए स्ट्रगल शुरू कर दिया. दिल्ली में उन्होंने अस्मिता थियेटर ग्रुप के साथ भी काम किया. इसके बाद उन्होंने कई मॉडलिंग असाइनमेंट भी किए.
19 साल की उम्र में ही कंगना ने बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था. उनकी पहली फिल्म थी गैंगस्टर. हालांकि इससे पहले ही वह पहलाज निहलानी की फिल्म साइन कर चुकी थीं. फिल्म का टाइटल था- लव यू बॉस. यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी.
कंगना रनौत दूसरी ऐसी अभिनेत्री हैं जिसे सबसे ज्यादा नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिले हैं. उन्हें चार बेस्ट एक्ट्रेस के लिए चार बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा चुका है. उनसे पहले सबसे ज्यादा - 5 नेशनल फिल्म अवॉर्ड शबाना आजमी को मिले हैं.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर सवाल खड़े किए थे. कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान नेपोटिज्म का मुद्दा उठाकर फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ-साथ बॉलीवुड में कई लोगों को निशाने पर लिया था. जिसमें से एक जावेद अख्तर भी थे. इसके बाद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कर दिया था. ये केस आज भी अदालत में चल रहा है. इसके अलावा एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू के बी-ग्रेड अभिनेत्री भी कहा था.
कंगना ने भारत की आजादी को लेकर भी विवादित बयान दिया था. कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि भारत को असली आजादी 2014 में जब भाजपा सरकार आई तब मिली है. इतना ही नहीं कंगना ने ये भी कहा था कि 1947 में देश को जो आजादी मिली थी, वह भीख में मिली थी.