एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार रोल निभाए हैं. कंगना 'मणिकर्णिका' से लेकर 'पंगा' जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग का परिचय दिया है. एक्ट्रेस एक बार फिर अपनी कई अपकमिंग फिल्मों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही हैं.
आईए एक नजर कंगना की अपकमिंग फिल्मों पर डालते हैं
'तेजस'
फिल्म में कंगना रनौत भारतीय वायु सेना की पायलट तेजस गिल की भुमिका में नजर आएंगी, जिसे सर्वेश मेवाड़ा ने निर्देशित किया हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन मेकर्स ने अभी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है.
'इमरजेंसी'
फिल्म में कंगना रनौत दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आने वाली हैं. खास बात ये है कि इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन खुद कंगना ने ही किया है. फिल्म इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है. 'इमरजेंसी' की कहानी को साल 1975 में देश में लगाए गए आपातकाल के इर्द-गिर्द बुना गया है.
'चंद्रमुखी 2'
फिल्म में कंगना रनौत राजा के दरबार में नर्तकी 'चंद्रमुखी' की भुमिका में दिखाई देंगी. फिल्म में उनके को-एक्टर साउथ स्टार राघव लॉरेंस हैं. 'चंद्रमुखी 2' साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'चंद्रमुखी' का सीक्वल है, जिसमें रजनीकांत और ज्योतिका ने काम किया था.
'सीता- द इनकार्नेशन'
फिल्म में कंगना रनौत महाकाव्य रामायण से सीता की भूमिका निभाएंगी, जिसे अलौकिक देसाई ने निर्देशित किया है. ये फिल्म हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल और कन्नड़ में पूरे भारत में रिलीज होगी.
'नोटी बिनोदिनी'
फिल्म एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें कंगना रनौत बंगाली एक्ट्रेस नोटी बिनोदिनी की भूमिका में नजर आने वाली हैं. फिल्म को प्रदीप सरकार निर्देशित कर रहे हैं.
ये भी देखें : Rashmika Mandanna सम्मान के साथ छूती हैं अपने घर के हेल्पर्स का पैर, कहा- मैं कोई अंतर नहीं रखना चाहती