Happy Birthday Kapil Sharma: किसी के चेहरे पर खुशी लाना बेहद कठिन काम है, लेकिन इस काम को बखूबी करने में मशहूर हैं कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma). एक स्टैंड-अप कॉमेडियन, एंकर और एक्टर के रूप में पहचान बना चुके कपिल शर्मा के शुरुआती सफर पर आइए एक नजर डालते हैं.
जर्नी की शुरुआत
अमृतसर का रहने वाले कपिल 2007 में तब लाइमलाइट में आए, जब स्टार वन चैनल पर आने वाले कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' सीजन 3 जीता. उसके बाद सोनी टीवी पर आने वाले शो 'कॉमेडी सर्कस' में लोगों को दिल जीता. फिर कपिल ने अपने बैनर K9 प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित अपना खुद का शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' शुरू किया.
चमकी थी किस्मत
शो पहले एपिसोड से ही हिट हो गया था. अपने देसी अंदाज से आम लोगों से लेकर सेलेब्स का दिल जीतने में कामयाब रहें. शो में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, कपिल देव, समेत कई सेलेब्स की मौजूदगी दिखाई दी. शो की लोकप्रियता ने कपिल शर्मा को फोर्ब्स इंडिया की 100 सेलिब्रिटी की लिस्ट में एंट्री मिली. उन्होंने लिस्ट में 93वां स्थान हासिल किया.
संघर्ष के दिन
कपिल को कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा. जब 'गुत्थी' का रोल निभाने वाले सुनील ग्रोवर (Sunil Grover )
का शो छोड़ना, वहीं एक एपिसोड में महिलाओं के बारे में अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर हुई शिकायतें और
ट्रोलिंग, केआरके (KRK) के साथ कपिल का ट्विटर युद्ध और सेट पर आग लगने जैसे कई बड़े झटके झेलने पड़ें.
बदला शो का नाम
इस शो ने 2016 में कुछ दिन का ब्रेक लेकर एक नई शुरुआत की 'द कपिल शर्मा शो' नाम से. लेकिन कुछ एपिसोड्स के बाद यह शो भी बंद हो गया. फिर 29 दिसंबर 2018 को 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' नाम से शो शुरु हुआ. तब से यह शो लगातार चल रहा है.
बॉलीवुड में कदम
इस बीच कपिल को बॉलीवुड फिल्म से भी ऑफर मिलें. कपिल अपनी पहली फिल्म 2015 में की थी, जिसका नाम था 'किस किसको प्यार करूं'. इसके बाद इनकी दूसरी फिल्म 'फिरंगी' रही जो 2017 में रिलीज हुई थी. और अब नंदिता दास के निर्देशन में बनी फिल्म 'ज़्विगाटो' (Zwigato) में दिखाई दिए.
ये भी देखें: Adnan Sami ने Salman Khan और Lata Mangeshkar के साथ अपने कनेक्शन को किया याद, बोलें- हमेशा ऋणी रहूंगा