इंडस्ट्री की सबसे शानदार एक्ट्रेस में से एक करीना कपूर खान 21 सितंबर को अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. करीना ऐसी एक्ट्रेस है जो कभी कुछ नया करने में हिचकिचाती नहीं हैं और वो जो करती हैं वो ट्रेंड बन जाता है. साइज जीरो से लेकर बालों को ब्लॉन्ड कराने तक एक्ट्रेस ने कई बदलाव किए. फैशन ही नहीं करीना अपनी अदाकारी से भी फैंस का दिल जीत लेती हैं.
जब वी मेट (Jab We Met -2007)
इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में करीना कपूर खान ने पंजाबी बबली लड़की 'iगीत' का किरदार निभाया था. जिसकी मुलाकात ट्रेन में हार्ट ब्रोकन बिजनेस टायकून आदित्य से होती है जहां वो गीत की क्रेजी लाइफ के बारे में जानता है और इससे इम्प्रेस हो जाता है. फिल्म में आदित्य का किरदार शाहिद कपूर ने निभाया है. इस फिल्म ने कई अवॉर्ड जीते थे. फिल्म के गाने 'ये इश्क हाय' (Yeh Ishq Haaye) के लिए सिंगर श्रेया घोषाल को बेस्ट प्लेबैक सिंगर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था.
थ्री ईडियट्स 3 (3 Idiots -2009)
राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आमिर खान, करीना कपूर, आर माधवन और शरमन जोशी लीड रोल में थीं. फिल्म में करीना कपूर ने एक मेडिकल छात्रा पिया का किरदार निभाया था. दर्शकों को ने फिल्म में आमिर और करीना की जोड़ी को काफी पसंद किया था. फिल्म की कहानी तीन इंजीनियर दोस्तों के ईर्द गिर्द घूमती है. इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. फिल्म को भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक माना जाता है.
उड़ता पंजाब (Udta Punjab-2016)
करीना ने इस कॉमेडी क्राइम ड्रामा में एक डॉक्टर की भूमिका निभाई थी. फिल्म करीना के अलावा शाहिद कपूर, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ भी हैं. अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक पुलिस वाले, एक डॉक्टर, एक प्रवासी मजदूर और एक रॉक स्टार की कहानी एक दूसरे से जुड़ी होती है जो पंजाब में ड्रग्स के मुद्दे को लेकर संघर्ष कर रहे होते हैं.
चमेली Chameli (2003)
इस फिल्म में करीना ने एक वेश्या (prostitute) चमेली का किरदार निभाया. चमेली एक दिन इन्वेस्टमेंट बैंकर अमन से मिलती है, जिसकी कार मुंबई में बारिश के दौरान रेड लाइट डिस्ट्रिक्ट में खराब हो जाती है. बारिश में आसरा तलाश रहे अमन यानी राहुल बोस और चमेली दोनों एक दूसरे को अपनी अपनी जिंदगी की कहानी सुनाते हैं.
ओमकारा (Omkara-2006)
एक्शन ड्रामा फिल्म में करीना, अजय देवगन, सैफ अली खान और विवेक ओबेरॉय के साथ नजर आईं थीं. उन्होंने विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में डॉली मिश्रा की भूमिका निभाई थी. फिल्म में ओमकारा का किरदार निभा रहे अजय देवगन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक गैंगस्टर है, उसे डॉली से प्यार हो जाता है. हालांकि, ओमकारा का करीबी त्यागी दोनों के बीच गलतफहमी पैदा करने की कोशिश करता है. फिल्म ने तीन राष्ट्रीय पुरस्कार और सात फिल्मफेयर पुरस्कार जीते.
ऐतराज़ (Aitraaz- 2004)
इस रोमांटिक थ्रिलर में करीना कपूर ने एडवोकेट प्रिया सक्सेना मल्होत्रा की भूमिका निभाई थी. जो कोर्ट में अपने पति राज का बचाव करते नजर आती हैं. राज पर उसकी एक्स गर्लफ्रेंड और बॉस यौन उत्पीड़न का झूठा आरोप लगाती है. इस रोल में करीना कपूर के काम की सभी ने काफी तारीफें की थी.
ये भी देखें :Doctor G Trailer: आयुष्मान खुराना को बनना था आर्थो बन गए गाइनकॉलजिस्ट, अब कैसे करेंगे महिलाओं का इलाज?