बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) 5 नवंबर को अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में खुशी को सोशल मीडिया पर फैंस और कई सेलेब्स ने बधाई दी है.
एक्ट्रेस जाह्नवी (Jahnvi) की छोटी बहन खुशी की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' की फिल्ममेकर जोया अख्तर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर फिल्म 'द आर्चीज' से खुशी कपूर की एक बिहाइंड द सीन फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा 'हैप्पी बर्थडे बेट्टी'. वहीं विश करने वालों में सोनम कपूर, शनाया कपूर और अर्जुन कपूर समेत कई स्टार्स शामिल हैं.
सोनम ने खुशी कपूर की एक प्यारी सी फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा 'हमारे परिवार की सबसे छोटी बच्ची को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं... लव यू स्वीटी'.
शनाया ने खुशी कपूर का एक अनदेखा बचपन का वीडियो शेयर किया है. वहीं अर्जुन कपूर ने खुशी के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है.
इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा 'जन्मदिन मुबारक हो खुशी कपूर. मैं आशा करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि इस वर्ष आपको अपनी पहली फिल्म में किए गए सभी प्रयासों और कड़ी मेहनत से लाभांश का भुगतान मिले और ये आपको जीवन में आगे बढ़ने की अनुमति देगा'.
बता दें कि 'द आर्चीज' 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इस फिल्म सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर समेत कई स्टारकिड नजर आएंगे. 'द आर्चीज' 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
ये भी देखें: Randeep Hooda: एक्टर अपनी मणिपुर की गर्लफ्रेंड Lin से करेंगे सीक्रेट शादी, 10 साल छोटी है ये खूबसूरत मॉडल