बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara dutta) आज किसी पहचान की मोहताज नही है. लारा आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. गाजियाबाद में जन्मी लारा मिस यूनिवर्स 2000 रह चुकी हैं, इसी साल प्रियंका चोपड़ा ने भी मिस वर्ल्ड 2000 का खिताब अपने नाम किया था. तो चलिए लिए बताते हैं लारा ने प्रियंका के लिए क्या कहा था.
2003 में रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में लारा ने कहा था कि प्रियंका और मेरी सोच करियर को लेकर बिल्कुल अलग थी. उनकी अलग-अलग आकांक्षाएँ हैं. मैं एक अभिनेत्री के रूप में अपने लिए एक आधार बनाना चाहती हूँ ताकि कल, एक फिल्म निर्माता के पास मुझे मदर इंडिया में नरगिस की तरह की भूमिका में लेने का विश्वास हो. मैं खुद को मिटाना नहीं चाहती. मैं हर दूसरी फिल्म में नहीं दिखना चाहती. मैं नहीं चाहती कि दर्शक कहें, 'अरे नहीं, वह तो इसमें भी है.'
बता दें कि दोनों एक्ट्रेस ने फिल्म अंदाज में एक साथ काम किया था. प्रियंका चोपड़ा ने सनी देओल और प्रीति जिंटा स्टारर अनिल शर्मा की 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई' के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था, जबकि लारा ने 'अंदाज' के साथ शुरुआत की थी.
लारा ने एक इंटरव्यू में बताया कि प्रियंका और उनकी सोच करियर को लेकर बिल्कुल अलग थी. प्रियंका चोपड़ा ने सनी देओल और प्रीति जिंटा स्टारर अनिल शर्मा की 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई' के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था, जबकि लारा ने 'अंदाज' के साथ शुरुआत की थी.
लारा दत्ता ने भारत के मशहूर टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से शादी की है, जिनसे उन्हें सायरा भूपति नाम की एक बेटी भी है. लारा समय-समय पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
ये भी देखें: Femina Miss India 2023: Ananya Panday और Kartik Aaryan की सिजलिंग ऑनस्टेज केमिस्ट्री ने जीता सबका दिल