Madhuri Dixit: कई हस्तियां आती हैं और जाती हैं, लेकिन माधुरी दीक्षित जैसी एक्ट्रेस लोगों के दिलों में छाप छोड़ती है. ढेर सारी फिल्मों में काम करके माधुरी ने एक अलग मुकाम बनाया है. आइये जानते हैं कि किन गानों से माधुरी ने लोगों को अपना दीवाना बनाया.
आजा नच ले
माधुरी दीक्षित ने 2007 में अपनी कमबैक फिल्म 'आजा नच ले' के इस गाने में अपनी खूबसूरत अदाओं से हमें पूरी तरह दीवाना कर दिया. हाई-ऑन-एनर्जी गाने में माधुरी का डांस इस फिल्म को बेहतरीन बनाता है.
डोला रे डोला
2002 में आई फिल्म 'देवदास' के इस डांस नंबर में माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय के आकर्षक और शानदार डांस मूव्स को भूल नहीं सकते. इस गाने में दो एक्ट्रेस की ऊर्जा और जोश बेजोड़ है.
दीदी तेरा देवर दीवाना
1994 में आई फिल्म 'हम आपके हैं कौन' का यह गाना सदाबहार है, जो किसी फंक्शन में अपने धुन से लोगों को थिरकने के लिए मजबूर कर देता है. इस गाने में माधुरी के स्टेप्स और एक्सप्रेशंस लाजवाब रहते हैं. यह गानों सालों से लोगों की पसंद का रहा है.
चने के खेत में
माधुरी दीक्षित 1994 मे आई फिल्म 'अंजाम' का ये गानों सुपर-डुपर हिट हुआ था. इस फिल्म का गाना उस दौर से लेकर इस दौर में डांस के लिए अभी भी चुना जाता है. इस गाने में माधुरी के हाव-भाव और डांस स्टेप आइकोनिक है.
एक दो तीन
1988 मे आई फिल्म 'तेजाब' के इस डांस नंबर को आज तक कोई नहीं भूल पाया. माधुरी दीक्षित ने अपनीपरफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था.
ये भी देखें : 'The Kerala Story' Collection Day 9: फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार, कुल इतनी की कमाई