Happy Birthday Mahesh Bhatt: रील से ज्यादा रियल लाइफ को लेकर रहे सुर्खियों में, ये हैं टॉप 5 फिल्में

Updated : Sep 21, 2022 16:52
|
Editorji News Desk

Happy Birthday Mahesh Bhatt: बॉलीवुड को हिट फिल्मे देने वाले फेमस डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर महेश भट्ट से शायद ही कोई वाकिफ ना हो. आज स्पेशली महेश भट्ट की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आज उनका बर्थडे है.

20 सितंबर 1948  को मुंबई में जन्में महेश भट्ट  ने 26 साल की उम्र में ही करियर की शुरुआत कर दी थी. 1974 में पहली फिल्म 'मंजिलें और भी हैं' में बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था. भट्ट की कई फिल्में बॉलीवुड में धमाल मचा चुकी है. उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी है.

तो उनके बर्थडे पर आइए जानते हैं कि महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी कौन-सी बेहतरीन फिल्में हैं...

हम हैं राही प्यार के (Hum Hain Rahi Pyar Ke)

ये फिल्म महेश भट्ट द्वारा निर्देशित हिट फिल्मों में से एक है. फिल्म में मेन रोल में आमिर खान और जूही चावला ने खूब सुर्खियां पाई यी थी. इस फिल्म को बेस्ट फिल्म का फिल्म फेयर अवार्ड मिला वहीं जूही को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवार्ड मिला था. ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म 1958 में आई फिल्म 'हाउस बोट' की रिमेक है.  

नाम (Naam)

1986 में आई ये फिल्म महेश भट्ट, संजय दत्त और परेश रावल के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ने ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और  सिंगर पंकज उधास के इस गाने ने लोगों के दिल में जगह बना ली थी. इस फिल्म में मेन रोल में नूतन, कुमार गौरव, पूनम ढिल्लों, अमृता सिंह और परेश रावल मेन रोल में थे. 

सारांश (Saaransh)

अकेलेपन और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बनी इस फिल्म में अनुपम खेर और रोहिणी हट्टंगड़ी ने अभिनय किया था. फिल्म में दिखाया गया है कि जब एक बूढ़े दंपत्ति के इकलौते बेटे को मार दिया जाता है, तो उनके पास जिंदगी में आगे देखने के लिए कुछ भी नहीं बचाता है.

अर्थ (Arth)

कहा जाता है कि कुलभूषण खरबंदा, स्मिता पाटिल और शबाना आज़मी स्टारर यह फिल्म उनकी अपनी जिंदगी से प्रेरित है. इस फिल्म से शबाना आजमी को एक खास पहचान मिली थी. यह एक फिल्म निर्माता की कहानी है, जिसका शादी के बाद (extra-marital affair) एक एक्ट्रेस के साथ संबंध होता  है और वह अपनी पत्नी को छोड़ने का फैसला करता है.

आशिकी (Aashiqui)

साल 1990 में रिलीज हुई ये फिल्म एक जबरदस्त हिट साबित हुई थी, जिसके गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं.म्यूजिकल ड्रामा फिल्म में दो नए कलाकार राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने एक्टिंग की.  फिल्म की कहानी एक महत्वाकांक्षी गायक और एक महत्वाकांक्षी मॉडल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं, और बाद में अपने-अपने करियर में एक-दूसरे की मदद करते हैं.

ये भी देखें : Ayushmann Khurrana की फिल्म 'Doctor G' की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक 

Mahesh Bhatt

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब