टेलीविजन से करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस मोना सिंह के नाम से हर कोई वाकिफ है. 8 अक्टूबर 1981 को चंडीगढ़ में जन्मी मोना को पहचान उनके फेमस टीवी सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से हुई. इस सीरियल में एक्ट्रेस ने जस्सी का रोल निभाया है. उनके लुक और चुलबुले किरदार ने कई दिल जीते और मोना ने कई सीरीयल रियलिटी शो और फिल्मों में काम किया.
मोना कलर्स पर सेलिब्रिटी डांसिंग रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के पहले सीज़न की विनर थीं. वह 'क्या हुआ तेरा वादा', 'प्यार को हो जाने दो' और 'कवच... काली शक्तियों से' जैसे शो में भी नजर आ चुकी हैं.
2009 में मोना सिंह ने '3 इडियट्स' (2009) फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की, जिसमें करीना कपूर की बड़ी बहन की भूमिका निभाई. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म में आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी भी थे, ये फिल्म अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक बन गई है. इसके बाद, उन्होंने 'उत्त पतंग' (2011), 'जेड प्लस' (2014), और 'अमावस' (2019) जैसी फिल्मों में रोल किया. मोना सिंह 'कहने को हमसफर हैं', 'ये मेरी फैमिली', 'मिशन ओवर मार्स' और 'ब्लैक विडोज' जैसी वेब सीरीज का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
एक्टिंग के अलावा, उन्होंने 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' और 'एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा' जैसे टेलीविजन शो को होस्ट किया. मोना सिंह को आखिरी बार हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रिमेक फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था. उन्होंने फिल्म में आमिर खान की माँ की भूमिका निभाई, जो 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी.
ये भी देखें: Kareena Kapoor ने लंदन में शुरू की हंसल मेहता और एकता कपूर की फिल्म की शूटिंग, शेयर किया फर्स्ट लुक