Nargis Fakhri Birthday Special : एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस में से एक हैं. नरगिस का जन्म 20 अक्टूबर 1979 न्यूयॉर्क सिटी के क्वींस में हुआ था. एक्ट्रेस के पिता मोहम्मद फाखरी एक पाकिस्तानी थे और मां का नाम मैरी है. नरगिस महज 6 साल की थीं जब उनके माता-पिता अलग हो गए थे.
नरगिस फिल्म 'रॉकस्टार' (Rockstar) से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इससे पहले नरगिस मॉडल के तौर पर साल 2009 में किंगफिशर कैलेंडर का हिस्सा भी रह चुकी हैं.
फिल्म 'अजहर' पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक थी. फिल्म में नरगिस ने अजहरूद्दीन की पत्नी संगीता बिजलानी का किरदार निभाया था. एक्ट्रेस के साथ इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म में नरगिस के किरदार को दर्शकों का काफी प्यार मिला था.
'हाउसफुल 3' एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. फिल्म में नरगिस के अपॉजिट एक्टर अभिषेक बच्चन नजर आए थे. इस फिल्म में नरगिस ने अपने एक्टिंग के बल पर लोगों को खूब हंसाया है.
Sunny Deol Birthday : डिंपल - सनी देओल ने कर ली थी शादी? क्या है सीक्रेट रिश्ते का सच!
'मैं तेरा हीरो' में नरगिस वरूण धवन और इलियाना डी क्रूज के साथ नजर आई थी. यह एक रोमांटिक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में आएशा बनी नरगिस हीरो के प्यार में पागल है और उसे पाने के लिए किसी भी हद से गुजर रही होती हैं. नरगिस की मौजूदगी फिल्म को काफी इंट्रेस्टिंग बनाती है.
'मद्रास कैफे' में नरिगस पत्रकार के किरदार में नजर आई थी. फिल्म में एक्ट्रेस का किरदार काफी दमदार है. जिसमें नरिगस सादगी भरे अंदाज में दिख रही हैं.
नरगिस ने अपनी पहली फिल्म 'रॉकस्टार' में कश्मीरी लड़की का किरदार निभाया था. 2011 में आई इस फिल्म में नरगिस के साथ रणबीर कपूर नजर आए थे. उनकी पहली ही फिल्म के बाद उनका नाम फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस डेब्यू के लिए नॉमिनेट किया गया था. नरगिस की एक्टिंग की लोगों ने काफी तारीफ की थी.
ये भी देखें: Bhuvan Bam को याद आया Shah Rukh Khan संग पुराना इंटरव्यू, एक्टर ने की यूट्यूबर की थी बालों की चम्पी