एक्टर नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) का आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. नील, नितिन मुकेश चंद माथुर के बेटे और दिग्गज सिंगर मुकेश के पोते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की नील का नाम किसने रखा था?. उनका नाम दिवगंत गायिका लता मंगेशकर ने अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग के नाम पर रखा था.
बात करें उनके करियर की तो, नील ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 'विजय' (1988) और 'जैसी करनी वैसी भरनी' (1989) में बतौर चाइल्ड आर्टटिस्ट के रूप में की थी. इसके बाद नील नितिन ने साल 2007 में श्री राम राघवन की फिल्म एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'जॉनी गद्दार' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के लिए नील को 53वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट ऐक्टर मेल डेब्यू में नॉमिनेशन मिला था.
नील ने चाइल्ड आर्टटिस्ट एक्टिंग के बाद मुंबई के एचआर कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है. नील के करियर में उनकी पहली व्यावसायिक सफलता थ्रिलर फिल्म 'न्यूयॉर्क' थी, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया था.
ये भी देखें : 'Naagin 6' Off Air:Tejasswi Prakash के फैंस को लगा बड़ा झटका, नई नागिन की हो रही है तलाश
हालांकि की बॉलीवुड में कई असफलताओं के बाद नील ने साल 2014 में साउथ फिल्म 'कैथी' में डेब्यू किया था. जो बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित हुई. इसके बाद साल 2018 में नील ने अपने भाई नमन नितिन मुकेश के साथ फिल्म 'बाईपास रोड' में बतौर निर्माता काम किया. साल 2017 में नील ने गुजरात के बिजनेसमैन की बेटी रुक्मणि सहाय से शादी की और दोनों की एक बेटी है नुरवी.