Nick Jonas Interesting facts : अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस इस बार अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. निक, जोनस ब्रदर्स की तिकड़ी में सबसे छोटे भाई हैं और वह अपने भाइयों के बैंड में हिस्सा बन कर लोगों के दिलों पर छा गए. निक एक फेमस सिंगर होने के अलावा, एक एक्टर और प्रियंका के लवली पति भी हैं. निक ने प्रियंका चोपड़ा से दिसंबर, 2018 को उदयपुर के उम्मेद भवन में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी और वे अब बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के माता-पिता भी हैं.
(let’s take a look at some of the most interesting facts you need to know about Nick Jonas)
हम में अधिकतर लोग जानते हैं कि निक का पूरा नाम निक जोनस हैं. बल्कि ऐसा नहीं है. निक का पूरा नाम निकोलस जेरी जोनस है. निक का जन्म 16 सितंबर, 1992 में अमेरिका के डलास, टैक्सस में हुआ है. उनके माता-पिता भी मशहूर सिंगर हैं. महज सात साल की उम्र से ही निक ने ऐक्टिंग करना शुरू कर दिया था.
निक को पहली बार 1999 में एक नाई की दुकान में गाते सुना गया था, जब वह अपनी माँ के बाल कटवाने के दौरान दुकान में गा रहे थे तो कई लोगों को उनकी आवाज इंप्रेस कर रही थी. निक सोलो- सिंगिंग कर रहे थे. वह तब सिर्फ 6 साल के थे.
निक ने 'ब्रॉडवे' कीपर अपने गायन करियर शुरुआत की. उन्होंने 7 साल की उम्र में 'ए क्रिसमस कैरोल' में टिनी टिम का रोल निभाया. निक ने 'जॉय टू द वर्ल्ड' गाना भी लिखा. ये एक क्रिसमस प्रार्थना हैं. जिसे अगले साल INO रिकॉर्ड्स द्वारा रिलीज भी किया गया.
निक को 13 साल की उम्र में टाइप 1 डायबटीज का पता चला था. उन्होंने 2007 में मधुमेह अनुसंधान संस्थान फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्निवल फॉर ए क्योर में अपनी स्थिति के बारे में सबको बताया. वह अब इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसके लिए फंड जुटाने के लिए 'चेंज फॉर द चिल्ड्रन' फाउंडेशन चलाया.
2015 में, निक जोनास ने मैनेजर फिल मैकइंटायर और साथी सिंगर और सांग राइटर डेमी लोवाटो के साथ सेफहाउस रिकॉर्ड्स बनाने में सहयोग मिला.
निक और उनके भाई जो के हाथ में मिलते-जुलते टैटू बने हैं. जिसमें उनके हाथोंके पीछे एक दूसरे की ओर इशारा करते हुए एक तीर बना है. उन्होंने 2016 के वीडियो म्यूजिक अवार्ड्स से पहले टैटू को रंगीन कर दिखाने का फैसला किया.
गिटार को लेकर उनके प्यार से हर कोई वाकिफ है. गिटार के लिए दिवानगी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि निक के पास खुद के12 गिटार है.
ये भी देखें : Adivi Sesh का लुक देख फैंस हुए दिवानें, जानें किस दिन रिलीज होगी फिल्म 'Hit 2'