Happy Birthday Nora Fatehi: एक्ट्रेस के बारे में अनसुने फैक्ट्स, मॉडल से डांसर और एक्टिंग तक का सफर

Updated : Feb 06, 2023 23:52
|
Editorji News Desk

Happy Birthday Nora Fatehi:  नोरा फतेही (Nora Fatehi) बॉलीवुड की टॉप मोस्ट ब्यूटिफुल डांसर और एक्ट्रेस में से एक हैं. अपने स्टाइल से नोरा फैंस को अपना दीवाना बना चुकीं हैं. कनाडाई मॉडल से एक्ट्रेस बनी नोरा दुनिया भर से वाहवाही लूट रही हैं. हाल ही में नोरा ने फुटबॉल वर्ल्ड कप में परफॉर्म किया था, जिसके बाद वह इंटरनेशनल म्यूजिक इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं.

आइए हम आपको नोरा की जिन्दगी के कुछ दिलचस्प फैक्ट के बारे में बताते हैं, जो शायद आप नहीं जानते होंगे. 

नोरा का जन्म 6 फरवरी 1992 को कनाडा में हुआ था. उनका असली नाम नूरा फथी है. एक्ट्रेस इस्लाम धर्म से ताल्लुक रखती हैं. उनके माता- पिता नॉर्थ अफ्रीका के मोरक्कन से हैं. नोरा की मां भारतीय मूल की हैं. एक्ट्रेस के माता-पिता तलाकशुदा हैं. उनका एक छोटा भाई है, जिनका नाम ओमर फतेही है. 

शुरुआती शिक्षा

नोरा ने अपनी शुरूआती स्कूल की पढ़ाई वेस्टव्यू सेंटेनियल सेकेंड्री स्कूल, टोरंटो से पूरी की. उसके बाद आगे की पढाई के लिए और अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के लिए यॉर्क विश्वविद्यालय, टोरंटो में प्रवेश लिया था, लेकिन कुछ कारणों की वजह से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की और कॉलेज बीच में ही छोड़ दिया.

इंटरनेट से सिखा डांस

नोरा अपने कॉलेज के दौरान एक पेशेवर बेली डांसर बन गई थी. उन्होंने डांस में ये महारत केवल यूट्यूब वीडियो देखकर हासिल की. वह दिशा पटानी को डांस की शिक्षा देती थीं और दोनों एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं.

नोरा जब कनाडा से इंडिया आई थीं, तब उनके पास महज 5000 रुपए थे. एक्ट्रेस अपने एक्टिंग करियर से पहले कई काम भी किए हैं. वह एक टेलीमार्केटिंग कस्टमर केयर, वेट्रेस और बारटेंडर के तौर पर काम किया था.

बॉलीवुड करियर

नोरा ने बॉलीवुड में डेब्यू साल 2014 में आई फिल्म 'रोर: टाइगर्स ऑफ द सुन्दरबंस' से किया था. इसके बाद उन्होंने जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' के 'दिलबर' गाने में अपने बेहतरीन डांस से सबके दिलों में  जगह बनाई. 

बॉलीवुड के अलावा उन्होंने तेलुगु, मलयालम और तमिल समेत कई रिजनल फिल्मों में भी काम किया है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके लिए शुरुआत के दिन जैसा सोचा था वैसा नहीं थे, बल्कि काफी दर्दनाक था. उन्हें धमकियां भी दी गई थी. नोरा ने बताया कि उन्हें आसानी से ऑडिशन्स भी नहीं मिलते थे. 

'बिग बॉस' का सफर

इसके अलावा नोरा चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' का भी हिस्सा थीं, जहां कंटेस्टेंट प्रिंस नरूला के साथ उनके रिश्ते की खूब चर्चा हुई. इसके बाद वे 2016 में रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' का भी हिस्सा रहीं थी. गुरु रंधावा के साथ अपने रिश्ते को लेकर चल रही अफवाहों से भी एक्ट्रेस सुर्खियों में रहती है. 

नोरा का बेहतरीन डांस

नोरा फतेही ने कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस के संग 'पेपेटा' सॉन्ग पर बेहतरीन डांस से भी दर्शकों का दिल जीता है. नोरा का ये डांस वीडियो साल 2019 का है. नोरा अब तक, मकरिया, ओ साकी-साकी, दिलबर, छोड़ देंगे, एक तो कम जिंदगानी, हाय गर्मी जैसे कई ब्लॉकबस्टर गाने दे चुकी हैं.

Happy Birthday Nora FatehiNora Fatehi

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब