Happy Birthday Pooja Bhatt: बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं पूजा भट्ट, कई सुपरहिट फिल्मों में किया है काम

Updated : Feb 24, 2022 11:15
|
Editorji News Desk

पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) का जन्म 24 फरवरी 1972 को मशहूर निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट के घर में हुआ था. फिल्मी परिवार से संबंध रखने के चलते बचपन से ही उनकी रुचि अभिनय की ओर रही थी. यही वजह थी जो पूजा भट्ट ने 17 साल की उम्र में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. उनकी डेब्यू फिल्म 'डैडी' थी. ये फिल्म साल 1989 में आई थी. आइये आपको दिखाते हैं पूजा भट्ट के करियर की वो फिल्में जिनके जरिए 90 के दशक में उन्होंने बॉलीवुड पर राज किया.

दिल है कि मानता नहीं (1991)
पूजा भट्ट को पहचान फिल्म 'दिल है की मानता नही' से मिली थी. ये फिल्म ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘इट हैपेंड वन नाइट‘ का रीमेक थी. इस फिल्म के लिए पूजा को फिल्म फेयर के सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरुस्कार से भी नवाजा गया था. महेश भट्ट निर्देशित इस फिल्म में पूजा के अपोजिट आमिर खान थे. फिल्म में पूजा और आमिर खान ने अपने चुलबुले अंदाज से दर्शको का दिल जीता. इस फिल्म के गाने आज की जनरेशन भी बेहद पसंद करती है.

‘सड़क’ (1991)
सुपरहिट रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘सड़क’ की कई खासियत है. जिससे इसकी गिनती आज भी क्लासिकल फिल्मों में होती है. इस फिल्म के गाने जबरदस्त हिट हुए. फिल्म में पूजा भट्ट के साथ संजय दत्त नजर आए.इस फिल्म का भी निर्देशन महेश भट्ट ने किया था. फिल्म एक युवक और एक सेक्स वर्कर की प्रेम कहानी पर बेस्ड थी.

ये भी देखें - अभिनेता-निर्देशक Mahesh Manjrekar पर पोक्सो एक्ट में केस दर्ज, मराठी फिल्म से जुड़ा है मामला!

चाहत (1996)
फिल्म चाहत में पूजा भट्ट शाहरुख खान के अपोजिट नजर आई थीं. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, राम्या कृष्णा और अनुपम खेर भी नजर आए.

बॉर्डर (1997)
1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर' को इंडियन सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों से माना जाता है. मल्टीस्टार कास्ट होने के बावजूद इस फिल्म में पूजा भट्ट ने अपने छोटे से किरदार के जरिए फैंस का दिल जीता. पूजा भट्ट को ‘कानू' के रोल में देखा गया था. पूजा भट्ट ने अक्षय खन्ना की मंगेतर का किरदार निभाया था, जो गांव की एक भोली-भाली लड़की होती है.

ज़ख्म (1998)
'ज़ख्म' ड्रामा फिल्म थी. इसमें अजय देवगन, पूजा भट्ट, सोनाली बेंद्रे, नागार्जुन लीड रोल में नज़र आये. कुणाल खेमू इस फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दिखाई दिए. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई.

 

Mahesh BhattSanjay Duttshahrukh khanPooja BhattSadak 2songsAamir KhanAlia Bhatt

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब