बॉलीवुड की बबली गर्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस प्रीति जिंटा आज यानी 31 जनवरी को अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. भोली सी सूरत, डिंपल वाले गाल और शरारती आंखों के अलावा प्रीति जिंटा को मजबूत और खूबसूरत दिल के लिए भी जाना जाता है. तो चलिए आज उनके स्पेशल डे पर नजर डालते हैं उनके फिल्मी करियर पर.
मुंबई में बिना किसी गॉडफादर के प्रीति ने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की. काफी स्ट्रगल करने के बाद उन्होंने 1998 मणिरत्नम की 'दिल से' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान थे. हालांकि इसमें उनका रोल छोटा ही था लेकिन प्रीति ने इसके जरिए इंडस्ट्री में मजबूत एंट्री ले ली थी. इसके बाद इसी साल आई फिल्म 'सोल्जर' ने भी उन्हें पहचान दी.
साल 2000 में आई फिल्म 'क्या कहना' से प्रीति फैंस के दिलों में छा गई. इस फिल्म में उनकी मासूमियत ने सबका दिल जीत लिया, और फिर 2003 में तो 'कल हो ना हो' के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड भी मिला था.
ये भी देखें -Bigg Boss 15 Finale: फिनाले की रेस से बाहर हुईं Shamita, Salman Khan को स्टॉक करती हैं Deepika Padukone
2003 में ही 'कोई मिल गया' और 2004 में 'वीर जारा' से प्रीति ने इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल कर लिया जहां उन्हें पहुंचना था. इसके बाद 2005 में 'सलाम नमस्ते' ,2006 में 'कभी अलविदा ना कहना' के बाद वो इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हो गईं. प्रीति ने अपनी एक्टिंग से ऑडियंस के दिलों पर राज किया.
मगर प्रीति जिंटा ने 2016 में अपने अमेरिकन बॉयफ्रैंड जीन गुडइनफ से गुपचुप शादी कर ली थी. प्रीति ने लॉस एंजिल्स में अपने घर वालों की मौजूदगी में शादी की थी. आलम ये था कि जीन गुडइनफ से शादी के छह महीने बाद मीडिया में ये राज खुला था कि प्रीति ने शादी कर ली है. शादी के एक साल बाद प्रीति के साथ उनके पति भारत आए थे.
ये भी देखें - Shehnaaz Gill ने सलमान खान के साथ Tuada Kutta Tommy पर किया डांस, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
शादी के बाद प्रीति ने फिल्मों से दूरी बना ली थी लेकिन इसके बाद 2018 में आखिरी बार वो सनी देओल के साथ 'भैयाजी सुपरहिट' में नजर आई थीं. फिलहाल प्रीति फिल्म प्रोडक्शन में बिजी हैं. वही हाल ही में वो सेरोगेसी से जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं.