ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज अपना 41वां बर्थडे मना रही हैं. इस खास मौके एक्ट्रेस की दोस्त करीना कपूर (Kareena Kapoor) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने बड़े ही खास अंदाज में विश किया है. करीना लाखों भारतीयों के साथ अब दुनिया भर में अपने फैंस के दिलों पर राज करती है.
करीना ने अपनी दोस्त के लिए दिल बड़ा करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक साथ उनकी एक पुरानी तस्वीर शेयर की और लिखी- 'जन्मदिन मुबारक हो, पीसी, दुनिया पर राज करती रहो, हमेशा ढेर सारा प्यार.' वही अनुष्का ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर प्रियंका की एक ग्लैमरस तस्वीर शेयर कर लिखा- 'आपको हमेशा प्यार और शुभकामनाएं.'
प्रियंका को करीना और अनुष्का के अलावा उनकी मां डॉ मधु चोपड़ा, मैनेजर अंजुला आचार्य और कई भारतीय सेलेब्स ने बर्थडे विश किया है. बता दें कि साल 2000 में मिस वर्ल्ड बनने के बाद प्रियंका ने न सिर्फ भारत में एक एक्ट्रेस के तौर पर नाम कमाया, बल्कि अब वह दुनिया भर में एक जाना पहचाना चेहरा हैं.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut ने Vijay Sethupathi संग नए प्रोजेक्ट पर नेगेटिव मीडिया कवरेज पर किया रिएक्ट, बोली- जब भी..