Happy Birthday Rajesh Khanna: दिवंगत एक्टर ने अपने करियर में दी थी लगातार सुपरहिट फिल्में

Updated : Dec 30, 2022 14:25
|
Editorji News Desk

70 के दशक में सबसे ज्यादा हिट फिल्में देकर एक्टर राजेश खन्ना ने दर्शकों से सुपरस्टार की उपाधि पाई थी. ये सम्मान पाने वाले उस दशक के पहले ऐसे रोमांटिक हीरो थे. एक्टर ने अपने शुरुआती दो साल के करियर में एक के बाद एक 15 सुपरहिट फिल्में दी. 
आइए एक्टर के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी 5 सुपरहिट फिल्मों के बारे में.

अमर प्रेम (1972) 
डायरेक्टर- शक्ति सामंत 
कास्ट- राजेश खन्ना, शर्मिला टैगोर, सुजीत कुमार, बिन्दू, विनोद मेहरा


ये फिल्म तीन 3 अनजान लोगों की कहानी सुनाती है. फिल्म में राजेश आनंद बाबू नाम के एक बिजनेसमैन के किरदार में नजर आए. वहीं इस फिल्म में विनोद मेहरा, शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना में अपने मां-बाप की छवि देखता है. शर्मिला टैगोर को उसका पति घर से निकाल देता है. फिर कई ट्विस्ट और टर्न आते हैं, तीनों किरदार को बखूब ही फिल्म में दिखाया गया है.


आनंद (1971),  
डायरेक्टर- ऋषिकेश मुखर्जी
कास्ट- राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन

इस ड्रामा फिल्म में लीड रोल राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन ने निभाया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन डॉक्टर बनकर कैंसर से जूझ रहे राजेश खन्ना का इलाज करते हैं. मौत के करीब होने के बाद भी राजेश खन्ना की जिंदादिली और खुशनुमा व्यक्तित्व बाकियों पर काफी असर डालता है. गुमसुम रहने वाले अमिताभ भी राजेश यानी आनंद के साथ रहकर अपने अंदर बदलाव महसूस करते हैं. लोगों को इंस्पायर करने वाली इस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया.


हाथी मेरे साथी (1971)
डायरेक्टर-  एम ए थीरुमुगम
कास्ट- राजेश खन्ना, तनुजा, डेविड अब्राहम, सुजीत कुमार, कुमारी नाज़

राजू के किरदार में नजर आए राजेश खन्ना की ये फिल्म साल 1971 की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी. ये फिल्म इंसान और जानवर के बीच प्यार को दिखाती है. एक अनाथ बच्चे को चार हाथी मिलकर बचाते हैं. फिर काफी मजेदार और मुश्किल पहलु सामने आते है. लीड रोल में राजेश के साथ तनुजा है.


कटी पतंग (1970)
डायरेक्टर- शक्ति सामंत 
कास्ट- राजेश खन्ना, आशा पारेख, प्रेम चोपड़ा, ऋषि कपूर, बिंदू

इस फिल्म में कमल सिंह के किरदार में नजर आए राजेश खन्ना के साथ लीड रोल में आशा पारेख थी. फिल्म की कहानी में आशा, एक विधवा के रूप में नजर आती है. दरअसल, कुछ परिस्तिथियों के कारण उन्हें विधवा बनकर रहना पड़ता है, इस बीच राजेश खन्ना से प्यार हो जाता है. फिर कई मुश्किलें आती हैं और आखिर में अच्छी एन्डिंग दिखाई गई है.


आराधना (1969) 
डायरेक्टर- शक्ति सामंत 
कास्ट- राजेश खन्ना, शर्मिला टैगोर, सुजीत कुमार, मदन पुरी

फिल्म में राजेश खन्ना ने डबल रोल निभाया है. कहानी में शर्मिला यानी वंदना के पति अरुण की हवाई दुर्घटना में मौत हो जाती है और कोई भी उनकी शादी को स्वीकार नहीं करता है. जिसके चलते वंदना को बच्चे की पहचान छुपानी पड़ती है और बाद में बच्चे की नैनी के रूप में काम करने के लिए मजबूर किया जाता है.

ये भी देखें: Rashmika Mandanna की कार का पीछा कर रहे थे फैंस, एक्ट्रेस ने दिया ये रिएक्शन

Rajesh KhannaHappy Birthday

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब