एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) का आज 32वां जन्मदिन हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी. रकुल 2011 में फेमिना मिस इंडिया पेजेंट में एक पार्टिसिपेंट थीं, जिसमें उन्होंने 5 पेजेंट खिताब जीते थे. वह ब्यूटी और ब्रेन का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. एक्ट्रेस ने 2009 में कन्नड़ फिल्म 'गिल्ली' से कर एक्टिंग की शुरुआत की थी. उन्होंने 2014 में दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'यारियां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. तब से, उन्होंने न केवल बॉलीवुड में बल्कि साउथ इंडस्ट्री में भी कई हिट फिल्मे दी.
रकुल प्रीत के जन्मदिन के मौके पर एक्ट्रेस की 5 फिल्मों के बारे में बात करेंगे, जो उनकी एक्टिंग को साबित करती हैं.
कठपुतली (2022)
रकुल ने इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म में अक्षय कुमार के साथ एक्टिंग की है. रंजीत तिवारी द्वारा निर्देशित ये फिल्म, राम कुमार की 2018 में आई तमिल-फिल्म 'रत्सासन' का हिंदी रीमेक है. यह दिखाता है कि कैसे एक फिल्म निर्माता बनने की इच्छा रखने वाला अर्जन, कौसाली में पुलिस फोर्स में शामिल होता है. फिर एक बच्चे के अपहरण रैकेट का पता लगाने के मिशन पर लग जाता है.
रनवे 34 (2022)
सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म, कैप्टन विक्रांत खन्ना की कहानी बताती है, जिसका किरदार अजय देवगन ने निभाया है, जो उड़ान भरने में कफी माहिर था. इसके ट्रेलर में एक ऐसी फ़्लाइट की कहानी है जो ख़राब मौसम के चलते मुसीबत में फंस जाती है और पायलट को यात्रियों और अपनी जान मुश्किल में डालकर किसी तरह उसे लैंड करवाना पड़ता है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी है. रकुल ने फिल्म में विक्रांत के को-पायलट की भूमिका निभाई है.
दे दे प्यार दे (2019)
इस रोमांटिक कॉमेडी में रकुल अपने को-स्टार अजय देवगन और तब्बू के साथ नजर आती है. इसमें आशीष नाम के एक 50 साल केव्यक्ति की कहानी सुनाई गई, जिसे आयशा से प्यार हो जाता है, जो उससे आधी उम्र की है. उनकी प्रेम कहानी में प्रॉब्लम्स तब आती है, जब वह उसे अपने माता-पिता, एक्स वाइफ और बच्चों से मिलवाता है.
अय्यारी (2018)
सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे पूर्व सैनिक जय बख्शी अपने सुपीरीयर कर्नल अभय सिंह के साथ अनबन के बाद सरकार को गिराने की कोशिश करते हैं. अब अभय सिंह पर निर्भर है कि वह उन्हें हर कीमत पर रोकें. रकुल ने जय की साइबर-स्पेशलिस्ट गर्लफ्रेंड सोनिया की भूमिका निभाई है.
यारियां (2014)
ये फिल्म सिक्किम में कॉलेज के पांच दोस्तों - लक्ष्य, जिया, सलोनी, पार्डी और नील के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक लालची ऑस्ट्रेलियाई बिजनेसमैन को अपने कैम्पस को गिराने यानी बर्बाद करने से रोकने के लिए एक प्रतियोगिता जीतने की कोशिश करते हैं.
ये भी देखें: 'Ponniyin Selvan:I' ने वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में फिल्म 'The Kashmir Files' को दी मात