राम चरण (Ram Charan) भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतिभाशाली एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक्शन फिल्म 'चिरुथा' (2007) से की, जिसके लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू साउथ के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. एसएस राजामौली की फैंटेसी एक्शन फिल्म, 'मगधीरा' (Magadheera) (2009) से उन्हें देश भर में पहचान मिली और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
उन्होंने अपने एक्टिंग और डांस टैलेंट से दर्शकों का दिल जीत लिया. इसके बाद एक्टर 'आरआरआर' में स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू के रूप में उनके प्रदर्शन ने उन्हें एक ग्लोबल स्टार बना दिया और यह उनकी क्षमता के बारे में बताता है. आइए नजर डालते हैं एक्टर के बारे में कुछ सबसे दिलचस्प तथ्यों पर:
स्वतंत्रता सेनानी के पोते
राम चरण के दादा, अल्लू राम लिंगैया, एक डॉक्टर थे और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भी सक्रिय रूप से शामिल थे. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान उन्हें अंग्रेजों ने गिरफ्तार कर लिया था.
फिल्म में किया था खुद से स्टंट
राम चरण की हिट एक्शन 'ध्रुव', जो तमिल फिल्म 'थानी ओरुवन' की रीमेक थी, 2016 में रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म में एक्टर ने सभी स्टंट खुद ही किए थे.
एक एयरलाइन कंपनी के मालिक हैं
राम चरण एयरलाइन कंपनी टर्बो मेघा एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष हैं, जो हैदराबाद से बाहर स्थित एक क्षेत्रीय एयरलाइन है. यह बड़ी एयरलाइनों को ग्राउंड हैंडलिंग सेवाओं में भी मदद करता है.
एक्टिंग स्कूल
राम चरण ने मुंबई के किशोर नामित कपूर के एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग का कोर्स किया है. ऋतिक रोशन, करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे सुपरस्टार भी उसी एक्टिंग स्कूल में पढ़ते थे.
उद्यमी और सोशल मैन
राम चरण एक उद्यमी और सोशल मैन भी हैं. वह वर्तमान में हैदराबाद में एक पोलो टीम के मालिक हैं, जिसे राम चरण हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब के रूप में जाना जाता है.
ये भी देखें : Salman Khan: सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला गिरफ्तार,मुंबई पुलिस ने दी जानकारी