Ranbir Kapoor Birthday : रणबीर कपूर आज अपना 40वां बर्थडे मना रहे हैं. ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बेटे का जन्म 28 सितम्बर 1982 को हुआ था. आज रणबीर बॉलीवुड के सबसे सफल एक्टर में से एक हैं. रणबीर कपूर की पहली फिल्म 'सांवरिया' भले ही बड़े पर्दे पर फ्लॉप रही हो लेकिन आज रणबीर के नाम कई सुपर डुपर हिट फिल्में हैं. आज के दौर में एक्टर हर निर्देशक और निर्माता की पसंद बन चुके हैं और फैंस के दिलों में खास जगह बना चुके हैं.
'ब्रह्मास्त्र' एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. फिल्म में रणबीर कपूर शिवा के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्हें एक सुपरपावर के रुप में दिखाया गया है. फिल्म में रणबीर अपने दमदार किरदार में आग से खेलते दिख रहे हैं. दर्शको के बीच ये फिल्म काफी पसंद की जा रही है.
संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' ने रणबीर कपूर के करियर को नई उंचाई दी है. राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े हर अच्छे बुरे दौर को दिखाया गया है. फिल्म में रणबीर ने संजय दत्त के रोल को बखुबी निभाया है. इस किरदार के लिए उन्हें काफी तारीफ भी मिली थी. ये फिल्म रणबीर कपूर के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है.
'रॉकस्टार' एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है. फिल्म में रणबीर का ने अपने दमदार रोल से सभी का दिल जीत लिया. रुपहले पर्दे पर एक लड़के की रॉकस्टार बनने की कहानी को रणबीर ने इस कदर निभाया कि लोग उन्हे रॉकस्टार ही कहने लगे. रणबीर की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
Read More:- Ananya Panday ने शेयर की 'नए बेस्ट फ्रेंड' Ranbir Kapoor संग तस्वीरें, लिखा- 'दोस्त अस्त्र'
'बर्फी' एक साइलेंट लव स्टोरी फिल्म है. फिल्म में एक्टर के किरदार का नाम बर्फी है जो सुन और बोल नही सकता है. इस फिल्म के जरिए एक्टर ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. कहानी में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव है. फिल्म में बर्फी (रणबीर कपूर) का श्रुति (इलियाना) और झिलमिल चैटर्जी (प्रियंका चोपड़ा) के साथ प्यार के अलग-अलग एंगल को दिखाया गया है जो एक अलग तरीके का लव ट्राएंगल स्टोरी है.
'वेक अप सिड' एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक बिगड़ैल लड़के की कहानी को दिखाया गया है. अयान मुखर्जी निर्देशित इस फिल्म में रणबीर कपूर ने किरदार में मानो जान ही डाल दी है. सिड के घर छोड़ने से लेकर अलग मुकाम हासिल करने तक की कहानी को रणबीर ने रुपहले पर्दे पर जिंदा कर दिया है.
ये भी देखें: Anushka Sharma ने Yash Chopra को उनकी जयंती पर किया याद, कहा- 'मास्टर स्टोरीटेलर'