Happy birthday Ranveer Singh: हाल के दिनों में रणवीर सिंह सबसे टेलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. एक वेडिंग प्लानर की भूमिका निभाने से लेकर 18वीं सदी के मराठा पेशवा की भूमिका निभाने तक, एक्टर ने हमें versatile पर्फोर्मेंस को दिखाया और खूब वाह-वाही हासिल की है. अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा रणवीर सिंह अपने अतरंगी फैशन को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं.
उनके 37वें जन्मदिन पर हम आपको दिखाते हैं एक्टर के बारे में कुछ रोचक जानकारी और उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं.
रणवीर सिंह ने इस वजह से हटाया SURNAME
रणवीर सिंह अपने नाम के आगे अपना सरनेम नहीं लगाते हैं. रणवीर सिंह का सरनेम भवनानी हैं और वह सिंधी हैं लेकिन बॉलीवुड डेब्यू से पहले रणवीर ने अपना सरनेम हटा दिया था. रणवीर को लगता है कि रणवीर सिंह छोटा और क्रिस्पी है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि इतने लंबे नाम के साथ उन्हें बॉलीवुड में प्रॉब्लम हो रही थी. इसलिए उन्होने अपने नाम से भवनानी सरनेम उड़ा दिया.
रणवीर सिंह का सोनम कपूर से है ये रिश्ता
रणवीर के बारे में ये बात बहुत कम ही लोग जानते हैं कि रणवीर सोनम कपूर के रिश्ते में दूर के भाई हैं. दरअसल सोनम कपूर की मां का परिवार रणवीर कपूर की पैटर्नल फैमिली है. इस रिश्ते से दोनों भाई-बहन हुए. सोनम और आनंद आहुजा की शादी में रणवीर ने खूब धमाल मचाया था. रिसेप्शन में रणवीर ने धमाकेदार डांस से पार्टी में चांर चांद लगा दिए थे. एक्टर का आनंद के साथ डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.
इंडिपेंडेंट म्यूजिक लेबल 'इंकइंक'
जोया अख्तर की फिल्म 'गली ब्वॉय' में हिप हॉप रैपर का किरदार निभाने के बाद रणवीर सिंह ने साल 2019 में इंडिपेंडेंट म्यूजिक लेबल 'इंकइंक' को लांच किया. रणवीर सिंह के संगीत प्रेम से तो हर कोई वाकिफ है. रॉलिंग स्टोन इंडिया के साथ एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने कहा था कि,'यह मेरे लिए एक पैशन प्रोजेक्ट है. मुझे वो संगीत पसंद है जो ये कलाकार बना रहे हैं. उनके पास कहने के लिए बहुत कुछ है और दुनिया को उन्हें सुनने की जरूरत है. अगर मैं उनके लिए कुछ भी कर सकता हूं, तो मैं इसके लिए तैयार हूं.'
रणवीर सिंह हैं गोविंदा के फैन
रणवीर सिंह एक्टर गोविंदा के जबरदस्त फैन हैं. रणवीर सिंह की नज़रों में गोविंदा एक लाइफटाइम आर्टिस्ट हैं. उनके गाने, डांस और अंदाज़ जैसा कोई नहीं हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 2017 में अपने व्हाट्सएप डीपी पर राजा बाबू के गोविंदा की फोटो लगा रखी थी वहीं उनकी रिंगटोन भी 'पाक चिक पाक चिक राजा बाबू' थी.
स्टारबक्स में एक सर्वर के तौर पर किया काम
रणवीर सिंह ने Indiana University से अपनी डिग्री हासिल करने के बाद एक्टर ने स्टारबक्स में पार्ट टाइम एक सर्वर के तौर पर काम किया. वो कॉलेज में अपने खर्च के कुछ पैसों के लिए बटर चिकन भी बनाते और बेचते थे.
ये भी देखें: Kaali Poster पर बढ़ा विवाद, निर्माता Leena Manimekalai के खिलाफ यूपी और दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR