Happy Birthday Ratna Pathak: बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस रत्ना पाठक उन कलाकारों में से हैं जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक यादगार किरदारों को जिया है. रत्ना ने सीरियस से लेकर कॉमेडी तक हर तरह की फिल्में और सीरियल किए हैं. उन्हें 1980 के दशक में टीवी सीरियल 'ईधर उधर' से प्रसिद्धि मिली. 'साराभाई बनाम साराभाई' सीरियल में उनके किरदार माया साराभाई को घर-घर में खूब पहचान मिली.
तीन दशकों से अधिक के करियर में, रत्ना ने सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाने में कामयाबी हासिल की है. ऐसी कई फिल्में हैं जिसमें रत्ना ने मां का किरदार निभाया है.
कपूर एंड संस (Kapoor & Sons-2016)
कलाकार: फवाद खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट
निर्देशक: शकुन बत्रा
रत्ना पाठक ने फिल्म में फवाद और सिद्धार्थ की मां का किरदार निभाया. फिल्म में उनके किरदार सुनीता कपूर को पता चलता है कि वो अपने जीवन में सही नहीं रही हैं और उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश में गलतियां की हैं. फिल्म में अपने किरदार को एक्ट्रेस ने बेहद खूबसूरती से निभाया है.
खूबसूरत (Khoobsurat -2014)
कास्ट: सोनम कपूर, फवाद खान और रत्ना पाठक शाह
निर्देशक: शशांक घोष
शशांका घोष की फिल्म खूबसूरत में रत्ना पाठक बड़े सख्त किरदार में दिखीं. इस फिल्म में रत्ना रानी निर्मला देवी राठौर का रोल निभाया. इसमें दिखाया गया है कि एक फिजियोथेरेपिस्ट उसके शाही घर में आती है और नियमों की धज्जियां उड़ाने लगती है. वो उनके बेटे के प्यार में पड़ जाती है तो निर्मला अपने बेटे हकीकत दिखाने का फैसला करती है.
एक मैं और एक तू (Ek Main Aur Ekk Tu-2012)
कास्ट: इमरान खान, करीना कपूर, रत्ना पाठक शाह
निर्देशक: शकुन बत्रा
उन्होंने इस फिल्म में इमरान की मां का किरदार निभाया था, जो एक बेहद दबंग महिला थी. फिल्म में अपने प्रदर्शन से उन्होंने दर्शकों को काफी प्रभावित किया था. इसमें उनका बेटा अपनी नौकरी खो देता है और अपने माता-पिता को बताने से डरता है.
गोलमाल 3 (Golmaal 3- 2010)
कास्ट: अजय देवगन, अरशद वारसी, करीना कपूर, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू
निर्देशक: रोहित शेट्टी
इस एक्शन कॉमेडी में रत्ना अजय देवगन और श्रेयस की मां की भूमिका में हैं. उसका किरदार गुड्डी उसके कॉलेज के प्रेमी पप्पू से मिलता है, जिसे मिथुन चक्रवर्ती ने निभाया है. कई सालों के बाद मिलने के बाद उन्हें पता चलता है कि उनका प्यार अभी भी सच्चा है और दोनों में से किसी की भी शादी नहीं हुई है.
जाने तू... या जाने ना (2008)
कास्ट: इमरान खान, जेनेलिया डिसूजा
निर्देशक: अब्बास टायरवाला
अब्बास टायरवाला के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रत्ना पाठक ने इमरान खान की मां सावित्री का किरदार निभाया था. वह एक फिल्म में उन्हें एक ओवर प्रोटेक्टिव मां के रूप में दिखाया गया है, जो अपने बेटे को अपने योद्धा पिता की तरह बनने से मना करती है. हालांकि, उसके सारी कोशिश बेकार हो जाती है, जब वह प्यार में पड़ जाता है और वह सब करने का फैसला करता है जिससे वह डरती थी.
ये भी देखें : 'RRR' फिल्म के एक्टर Ram Charan पहुंचे दिल्ली एयरपोर्ट, एक्टर के स्वागत के लिए फैंस की लगी भीड़