रवीना टंडन (Raveena Tandon) बॉलीवुड की सबसे सफल और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं. 26 अक्टूबर 1974 को जन्मी एक्ट्रेस आज 46 साल की हो गई हैं. रवीना ने साल 1991 में महज 17 साल की उम्र में ही फिल्मों में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म 'पत्थर के फूल' (Patthar Ke Phool) सलमान खान (Salman Khan) के साथ थी.
'पत्थर के फूल' में रवीना की एक्टिंग और उनकी खूबसूरती की खूब तारीफ की गई थी. उन्हें न्यू फेस ऑफ द ईयर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. फिल्म मोहरा का आइकॉनिक गाना 'टिप टिप बरसा पानी' को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं.
हाल ही में रवीना ने इ-टाइम्स से बात करते हुए बताया कि, 'करियर के हिसाब से मैंने सब किया है, लेकिन अब मैं ऐसे रोल की तलाश में हूं जो मुझे एक एक्ट्रेस के तौर पर चुनौती दें. एक पत्नी और मां होने पर मुझे अंदर से बहुत शांति मिलती है. मुझे लगता है कि मैं हमेशा से यह चाहती थी. इसके अलावा मैं और कुछ नहीं मांग सकती थी.'
Priyanka Chopra ने Nick Jonas और बेटी Malti संग मनाई दिवाली, फैमिली फोटो हुआ वायरल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रवीना ने कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों को अब तक रिजेक्ट किया है. 'कुछ कुछ होता है' में रानी मुखर्जी और 'दिल तो पागल है' में करिश्मा का रोल पहले उन्हें ही ऑफर हुआ था, लेकिन एक्ट्रेस ने यह फिल्म नहीं की थी. रवीना आखिरी बार 'के.जी.एफ: चैप्टर 2' में देखा गया था.
रवीना ने शादी से पहले दो बच्चों छाया और पूजा को गोद लिया था. तब एक्ट्रेस की उम्र 21 साल की थी. अब उनकी दोनों ही बेटियों की शादी हो चुकी हैं और उनके बच्चे भी हैं. जिस कारण अब वह नानी बन चुकी हैं. साल 2004 में रवीना ने अनिल थडानी नाम के डिस्ट्रीब्यूटर से शादी की थी. उनके दो बच्चों भी हैं जिनके नाम रणबीर और राशा हैं.
ये भी देखें: Nayanthara-Vignesh Shivan पर सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बनने का फैसला पड़ा भारी, सरकार ने उठाए सवाल