सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का बर्थडे हो और उनके फैंस उन्हें बधाई देने उनके घर नहीं पहुंचे ऐसा हो नहीं सकता. दरअसल, आज भाईजान अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हजारों की संख्या में फैंस उन्हें बर्थडे विश करने पहुंचे, जहां फैंस हेप्पी बर्थडे सलमान भाई बोलते सुने गए. फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे. फैंस के इस बेताबी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि सलमान ने अपनी भांजी आयाज संग केक काट कर बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं. ये दिन और भी खास हो गया जब भाईजान ने अपनी भांजी आयात संग केक काटा, क्योंकि आज मामा-भांजी दोनों का जन्मदिन है. सोशल मीडिया पर सलमान खान ट्रेंड भी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि सलमान का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था उनका पूरा नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है. भाईजान के के पिता सलीम खान हिंदी सिनेमा के जाने माने लेखक हैं और मां सुशीला चरक उर्फ सलमा हाउस वाइफ हैं.
सलमान खान ने स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद कॉलेज में एडमिशन तो लिया लेकिन बीच में ही कॉलेज छोड़ दिया.सलमान ने 1988 में फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से डेब्यू किया, इसमें वे सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे. सलमान की नेटवर्थ 2850 करोड़ रुपये है.
ये भी देखिए: Happy Birthday Salman Khan:भाईजान ने भांजी आयात संग काटा बर्थडे केक, पूरा खान परिवार दिखा एकजुट