सिनेमा के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) को जन्मदिन देने के लिए सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं का तांता लग गया है. खान परिवार ने सोमवार रात मुंबई में सुपरस्टार के लिए बर्थडे पार्टी भी रखींथीं.
'एक था टाइगर' की को-स्टार कैटरीना कैफ पार्टी में तो नहीं आ पाईं , लेकिन इंस्टा पर विश करते हुए लिखा, 'टाइगर का हैप्पी बर्थडे'
सलमान के 'लंदन ड्रीम्स' के को-स्टार अजय देवगन ने भी सलमान को शुभकामनाएं दीं. इंस्टाग्राम स्टोरी में सलमान के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे, रिगार्ड्स अजय देवगन.'
स्टार जोड़ी रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने भी थ्रोबैक तस्वीरों के साथ सलमान खान को विश किया.
अपने पोस्ट में, रितेश ने लिखा कि सलमान खान ऐसे व्यक्ति हैं जो बिना किसी के कहे, बिना शर्त के हर किसी के लिए खड़े हो जाते हैं. वहीं, जेनेलिया ने कहा कि सलमान सबसे दयालु और सबसे कमाल के इंसान हैं.
सुपरहिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' में सलमान की को-स्टार रहीं भाग्यश्री ने उनके खास दिन पर उनके स्वास्थ्य और खुशी की कामना की.
नील नितिन मुकेश और ईशा देओल समेत कई सेलेब्स ने सलमान खान को उनके जन्मदिन पर बधाई दे रहे हैं.
ये भी देखें: 'Jawaan' और 'Tiger 3' में काम कर रही एक्ट्रेस Ridhi Dogra ने Salman और Shah Rukh के बारें में कही ये बात