कुछ सेकंड के रोल में जब भी सलमान खान ने कैमियो किया है, हर बार कमाल ही हुआ है. 'पठान' और 'गॉडफादर' में नजर आने से पहले वो अनगिनत कैमियो रोल कर चुके हैं. तो यहां जानिए सलमान खान ने किन फिल्मों में कैमियों रोल किया है.
जीरो
शाहरुख़ खान की फिल्म 'जीरो' में किंग खान बौने के रोल में नजर आए थे. इतना ही नहीं फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी बेहतरीन किरदारों में थीं. शाहरुख के नए रुप को देखने के लिए फैन काफी एक्साइटेड थे. लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो लोगों को इसमें सरप्राइज मिला था.उन्हें फिल्म में सलमान खान दिख गए थे. वो कुछ सेकंड के लिए फिल्म का हिस्सा बने थे और दर्शकों का दिल जीत लिया था.
जुड़वा 2
'जुड़वा' एक ऐसी फिल्म हैं, जिसने सलमान खान को पॉपुलैरिटी दिलाई थी. फिर 2017 में रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म 'जुड़वा 2' में भी सलमान एक सीन में नजर आए थे. इस फिल्म में कैमियो के लिए सलमान ने एक भी रुपया नहीं लिया था. उनके रोल को लोगों ने खूब पसंद किया था.
सन ऑफ सरदार
अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में भी सलमान खान कैमियो किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म को लेकर भी रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सलमान ने अजय देवगन से दोस्ती के कारण कैमियो किरदार के लिए कोई फीस नहीं ली थी.
फटा पोस्टर निकला हीरो
इस फिल्म में शाहिद कपूर और इलियाना डिक्रूज लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म तो नहीं चली थी, लेकिन फिल्म का एक सीन सलमान खान की वजह से फेमस हो गया था. इसमें उनका छोट- सा लेकिन बड़ा मजेदार रोल था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.
फगली
साल 2014 में आई फिल्म ‘फगली’ को आज 8 साल हो गए हैं. यह 13 जून 2014 को बॉक्स ऑफिस रिलीज हुई थी. यह कियारा आडवाणी की डेब्यू फिल्म थी. वहीं, भारतीय मुक्केबाज विजेंद्र सिंह के लिए भी डेब्यू फिल्म थी. अक्षय कुमार की इस फिल्म में सलमान खान भी स्पेशल एपीयरेंस में थे. अक्षय ने सलमान के साथ फिल्म टाइटल ट्रैक शूट किया था. अक्षय कुमार इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे.
ये भी देखें: Salman Khan का कॉन्ट्रोवर्सी से लेकर बीइंग ह्यूमन तक का सफर, इन स्टार्स की कर चुके हैं मदद