Happy Birthday Salman Khan: एक्टर ने कैमियों रोल से जीता लोगों का दिल, कई फिल्मों में नहीं ली फीस

Updated : Dec 27, 2022 16:30
|
Editorji News Desk

कुछ सेकंड के रोल में जब भी सलमान खान ने कैमियो किया है, हर बार कमाल ही हुआ है. 'पठान' और 'गॉडफादर' में नजर आने से पहले वो अनगिनत कैमियो रोल कर चुके हैं. तो यहां जानिए सलमान खान ने किन फिल्मों में कैमियों रोल किया है. 

जीरो 
शाहरुख़ खान की फिल्म 'जीरो' में किंग खान बौने के रोल में नजर आए थे. इतना ही नहीं फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी बेहतरीन किरदारों में थीं. शाहरुख के नए रुप को देखने के लिए फैन काफी एक्साइटेड थे. लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो लोगों को इसमें सरप्राइज मिला था.उन्हें फिल्म में सलमान खान दिख गए थे. वो कुछ सेकंड के लिए फिल्म का हिस्सा बने थे और दर्शकों का दिल जीत लिया था.

जुड़वा 2
'जुड़वा' एक ऐसी फिल्म हैं, जिसने सलमान खान को पॉपुलैरिटी दिलाई थी. फिर 2017 में रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म 'जुड़वा 2' में भी सलमान एक सीन में नजर आए थे. इस फिल्म में कैमियो के लिए सलमान ने एक भी रुपया नहीं लिया था. उनके रोल को लोगों ने खूब पसंद किया था. 

सन ऑफ सरदार
अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में भी सलमान खान कैमियो किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म को लेकर भी रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सलमान ने अजय देवगन से दोस्ती के कारण कैमियो किरदार के लिए कोई फीस नहीं ली थी.

फटा पोस्टर निकला हीरो

इस फिल्म में शाहिद कपूर और इलियाना डिक्रूज लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म तो नहीं चली थी, लेकिन फिल्म का एक सीन सलमान खान की वजह से फेमस हो गया था. इसमें उनका छोट- सा लेकिन बड़ा मजेदार रोल था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. 

फगली 
साल 2014 में आई फिल्म ‘फगली’ को आज 8 साल हो गए हैं. यह 13 जून 2014 को बॉक्स ऑफिस रिलीज हुई थी. यह कियारा आडवाणी की डेब्यू फिल्म थी. वहीं, भारतीय मुक्केबाज विजेंद्र सिंह के लिए भी डेब्यू फिल्म थी. अक्षय कुमार की इस फिल्म में सलमान खान भी स्पेशल एपीयरेंस में थे. अक्षय ने सलमान के साथ फिल्म टाइटल ट्रैक शूट किया था. अक्षय कुमार इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे.

ये भी देखें: Salman Khan का कॉन्ट्रोवर्सी से लेकर बीइंग ह्यूमन तक का सफर, इन स्टार्स की कर चुके हैं मदद 

Happy BirthdaySalma Khan

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब