Happy Birthday Salman Khan: एक्टर सलमान खान अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं, इस मौके पर सुबह से भाईजान के घर के बाहर खड़े फैंस को सलमान ने अपनी झलक दी है. जिसकी तस्वीर एक्टर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'सभी को धन्यवाद'. वीडियो में आप देख सकते है कि सलमान खान फैंस को हाथ दिखा कर धन्यवाद कर रहे हैं. इस बीच भीड़ को काबू करनेकी कोशिश कर रही थी. इस बीच पुलिस ने कई फैंस पर लाठी चार्ज भी किया.
सलमान खान को जन्मदिन की बधाई और उनका दीदार करने के लिए देश के कोने कोने से लोग हर साल आते हैं और जन्मदिन के एक दिन पहले यानी कि 26 दिसंबर की रात से ही सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने इकट्ठा हो जाते हैं.
ये भी देखें: Alefia Kapadia डांस रिहर्सल के दौरान लगी पैर में चोट, एक्ट्रेस ने काम से लिया ब्रेक