Sanjay Leela Bhansali Birthday: ये हैं वो फिल्में जिन्होंने भंसाली को बनाया बॉलीवुड का दिग्गज डायरेक्टर

Updated : Feb 24, 2022 10:14
|
Editorji News Desk

संजय लीला भंसाली का नाम बॉलीवुड के उन फिल्ममेकर्स में शुमार है जिनकी फिल्म बनने से पहले ही सुपरहिट होने की सौ फीसदी गारंटी रहती है. 29 साल पहले 'परिंदे' फिल्म से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी और आज वो बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर्स में से एक है. तो चलिए हम आपको इस मशहूर फिल्ममेकर की  ऐसी फिल्मों के बारे में बताते हैं जो इनके करियर में 'मील का पत्थर' साबित हुईं. संजय एक मल्टीटास्कर हैं, वो फिल्म डायरेक्टर होने के अलावा प्रोड्यूसर, म्यूजिक डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर भी हैं. 

खामोशी (1996)
साल 1996 में आई 'खामोशी' संजय लीला भंसाली की पहली फिल्म थी और उनकी सबसे यादगार फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म में सलमान खान, मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में थे.  इस फिल्म के 'बाहों के दरमियां' गाने ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ फिल्म (क्रिटिक्स) का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था. 

हम दिल दे चुके सनम (1999)
हम दिल दे चुके सनम के लिए संजय लीला भंसाली ने खूब तारीफें बटोरी. फिल्म में ऐश्वर्या राय, सलमान खान, अजय देवगन लीड रोल में थे. फिल्म के गाने सुपर डुपर हिट रहे. हम दिल दे चुके सनम उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक के रूप में उभरी. 

देवदास ( 2002 )
साल 2002 में आई फिल्म 'देवदास' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. फिल्म में  शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय औरमाधुरी दीक्षित लीड रोल में थे. फिल्म में शाहरुख खान की एक्टिंग ने लोगों को इंप्रेस किया तो वहीं पारो और चंद्रमुखी का किरदार हमेशा के लिए यादगार बन गया. 

ये भी देखें - अमिताभ बच्चन की फिल्म 'Jhund ' का ट्रेलर हुआ रिलीज, गली-गली से चुनकर नेशनल फुटबॉल टीम बनाने निकले Big B

ब्लैक ( 2005)
साल 2005 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' मील का पत्थर साबित हुई.  इसमें रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे.  इस फिल्म को बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. 

बाजीराव मस्तानी (2015)
साल 2015 में आईं फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे.  इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था बल्कि ताबड़तोड़ कमाई करके कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. 

पद्मावत (2018)
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी पद्मावत फिल्म 25 जनवरी 2018  को पूरे देश में रिलीज हुई थी. फिल्म रिलीज से पहले इसके नाम को लेकर काफी विवाद भी हुआ. लेक‍िन इन सबके बावजूद फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही. पद्मावत में दीपिका पादुकोण,, रणवीर सिंह के अलावा शाह‍िद कपूर अहम भूमिका में थे. फिल्म में रणवीर की एक्टिंग ने सबका दिल जीता.  पद्मावत को कई अवार्ड्स से सम्मानित किया गया था.

Sanjay Leela Bhansali

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब