हिंदी सिनेमा की मंझी हुई कलाकार शबाना आज़मी (Shabana Azmi) का आज बर्थडे है. 18 सितंबर 1950 को जन्मी एक्ट्रेस की खास बात ये है कि वे किसी भी किरदार में बड़ी आसानी से ढल जाती है. फिल्म 'अर्थ' (Arth) में पत्नी का, 'मंडी' (Mandi) फिल्म में वैश्या का और 'स्पर्श'(Sparsh) में सोशल वर्कर और ना जाने कितने किरदार निभाए हैं. एक्ट्रेस ने अपने काम की वजह से नेशनल अवार्ड, फिल्मफेयर अवार्ड्स और कई इंटरनेशनल अवार्ड्स से सम्मानित हो चुकी हैं. जावेद अख्तर की पत्नी शबाना को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है.
तो चलिए आज उनके जन्मदिन पर उनकी कुछ खास फिल्मों के बारे में बात करते हैं....
'नीरजा'
ये फिल्म फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोत पर आधारित बायोग्राफी है, जिसमें नीरजा का रोल सोनम कपूर ने और मां का रोल शाबाना आजमी ने निभाया है. इस फिल्म में दिखाया है कि कैसे प्लेन को आतंकवादियों द्वारा हाईजैक कर लिया जाता है फिर बहादुर नीरजा अपनी जान गवां कर सैकड़ों यात्रियों को बचा लेती है. मां-बेटी के बीच दिखाए गए काफी अहम पहलुओं को शबाना ने बखूब ही निभाया है. इस फिल्म का निर्देशन राम माधवानी ने किया है.
'अर्थ'
साल 1982 में आई सुपरहिट फिल्म 'अर्थ' का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था. फिल्म में शबाना आजमी के अलावा स्मिता पाटिल, कुलभूषण खरबंदा, राज किरण, रोहिणी हट्टंगड़ी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में रहे. फिल्म ने बहुत अच्छा काम किया. इस फिल्म ने महिलाओं पर काफी प्रभाव डाला था. शाबाना के करियर की ये काफी अहम फिल्म थी.
'मकड़ी'
शबाना आजमी की यह फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी. फिल्म मकड़ी में उन्होंने ऐसी डकैत का किरदार निभाया था जो गांव वालों के चुड़ैल बनकर डराती है. इस फिल्म का निर्देशन विशाल ने किया था. शाबाना के नए रूप में लोगों ने पहली बार देखा था और उनकी एक्टिंग की तारीफ की थी.
'मासूम'
डायरेक्टर शेखर कपूर की फिल्म मासूम 1983 में आई थी, जोकि हिट हो गई थी. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी, तनुजा और सुप्रिया पाठक ने रोल निभाया है. ये फिल्म एरिच सेहगल की नॉवेल 'मैन, वूमेन एंड चाइल्ड' पर बनी हिंदी फिल्म है. शाबाना का फिल्म में इंदु मल्होत्रा का किरदार आलोचकों का भी दिल जीत ली थी. फिल्म के गीत गुलजार द्वारा लिखें गए जबकि संगीत आर॰ डी॰ बर्मन द्वारा दिया गया.
ये भी देखें : PM Narendra Modi Birthday:बॉलीवुड के किंग Shahrukh Khan समेत कई सेलेब्स ने दी पीएम मोदी को बधाई
'चॉक एन डस्टर'
इस फिल्म में शाबाना ने ज्योति का रोल निभाया है, जो एक टीचर है. फिल्म में शाबाना एक साथी टीचर विद्या के लिए खड़ी होती है और स्कूल की नई प्रिंसिपल कामिनी गुप्ता द्वारा साथी टीचर की गलत तरीके से बर्खास्तगी के खिलाफ लड़ती है. इस फिल्म का निर्देशन जयंत गिलटर ने किया है.