Shah Rukh Khan is celebrating his 57th birthday: शाहरुख खान आज अपना 57 वां जन्मदिन मना रहे हैं. फैंस से लेकर सेलेब्स तक एक्टर को इस खास मौके पर खूब बधाइयां दे रहे हैं. कई मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए किंग खान को शुभकामनाएं दी.
सुहाना खान (Suhana Khan) ने पिता शाहरुख संग एक बचपन की तस्वीर शेयर की है, जिसमें आर्यन खान भी दिख रहे हैं. फोटो में दोनों बच्चे पापा शाहरुख को किस करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर सुहाना ने पिता शाहरुख खान को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया है.
करण जौहर (Karan Johar) ने एक वीडियो शेयर शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई दी है. शाहरुख को जन्मदिन की बधाई देते हुए करण जौहर ने दोस्त शाहरुख के नाम लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने शाहरुख के फिल्मी सफर और उनकी एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा कि वो परिवार से बढ़कर हैं और वह हमेशा उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा रहेंगे.
शाहरुख खान की दोस्त और फिल्म डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) ने शाहरुख को जन्मदिन की बधाई देतेहुए लिखा है. ' मेरा शाह, मेरा दोस्त, मेगा स्टार, वो आदमी जिसने मुझे फिल्म मेकर बनाया, जो एक किंग है, लेकिन बहुत ही उदार, जिसमें खुद से हंसने हंसाने की शक्ति है, अपने आप में किसी सिनेमा से भी बड़ा, हैप्पी बर्थडे शाहरुख, आपका दोस्त होकर मुझे बेहद खुशी है, आप जो हैं उसके लिए बेहद शुक्रिया.'
इनके अलावा माधुरी दीक्षित औरअनुष्का शर्मा समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने किंग खान को शुभकामनाएं दी हैं.
ये भी देखें : Pooja Bhatt कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में हुईं शामिल, हैदराबाद में नजर आईं Rahul Gandhi के साथ