Happy birthday, Shahid Kapoor: एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने साल 2003 में आई फिल्म 'इश्क विश्क' (Ishq Vishk) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसके लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था. इसके बाद शाहिद ने एक से एक सुपरहिट फिल्में दी. यूथ में काफी पसंद किए जाने वाले इस एक्टर की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है.
आईए आपको शाहिद के बारे में कुछ रोचक और अनसुने किस्से बताते हैं, जो शायद आप नहीं जानते होंगे.
शाहिद कपूर का दूसरा नाम है शाहिद खट्टर
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद अपने पासपोर्ट पर सरनेम खट्टर यूज करते हैं. यह सरनेम उन्हें अपनी मां नीलिमा अज़ीम के दूसरे पति और ईशान खट्टर के पिता एक्टर राजेश खट्टर से मिला है.
बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी करियर की शुरुआत
बॉलीवुड में आने से पहले शाहिद श्यामक डावर के डांस ग्रुप का हिस्सा थे. उन्हें फिल्म 'ताल' और 'दिल तो पागल है' में बैकग्राउंड डांसर के रूप में देखा गया था.
अमेरिकी एयरक्राफ्ट F-16 उड़ाने वाले पहले भारतीय एक्टर
शाहिद की 2011 में आई फिल्म 'मौसम' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन ये फिल्म उनके करियर की एक महत्वपूर्ण फिल्म थी क्योंकि उन्होंने फिल्म में अपनी भूमिका के लिए रियल एयरक्राफ्ट उड़ाना सीखा. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, शाहिद कपूर अमेरिकी एफ-16 सुपर वाइपर उड़ाने वाले पहले बॉलीवुड एक्टर हैं. इसके लिए उन्होंने काफी समय तक ट्रेनिंग ली थी.
नसीरुद्दीन शाह से है संबंध
बहुत कम ही लोग जानते हैं कि शाहिद का संबंध दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह से है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर नसीरुद्दीन के सौतेले भतीजे हैं. उनकी सौतेली मां सुप्रिया पाठक रत्ना पाठक शाह की बहन हैं, जिनकी शादी नसीरुद्दीन शाह से हुई है.
बुक पढ़कर छोड़ा नॉन-वेज खाना
शाहिद कपूर फिलहाल कई सालों से वेजिटेरियन हैं और लगभग तीन साल पहले वे वेजिटेरियन हो गए थे. लेकिन सबसे दिलचस्प बात है कि उन्होंने नॉन वेज कैसे छोड़ा. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रायन हाइन्स की किताब 'लाइफ इज फेयर' पढ़ने के बाद शाहिद ने अपनी राय बदल दी और तुरंत नॉन-वेज खाना छोड़ दिया।
डेब्यू फिल्म से पहले शाहिद हुए थे 100 बार रिजेक्ट
एक रिपोर्ट के मुताबिक 'इश्क विश्क' से बॉलीवुड डेब्यू करने से पहले शाहिद कपूर को पर 100 से ज्यादा बार रिजेक्ट किया गया था. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि एक समय ऐसे भी दिन थे जब उनके पास खाना खाने या ऑडिशन में जाने के लिए पैसे नहीं होते थे.
ये भी देखिए: Rakhi Sawant सेट पर दिखीं खुश, बोली-बहुत हो गया कोर्ट कचहरी, पहली बार इतना मंहगा...