बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आर्यन बैंड के गाने आँखों में तेरा ही चेहरा से स्क्रीन पर आये इस मासूम से दिखने वाले शाहिद कपूर ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई और अपनी पहली फिल्म 'इश्क विश्क' से दर्शकों का दिल जीत लिया. कभी ऐश्वर्या के पीछे बैकग्राउंड डांस करने वाले शाहिद कपूर का नाम आज बॉलीवुड के काबिल एक्टर्स की गिनती में शामिल हैं.
शाहिद अब तक तीन बार फिल्मफेयर जीत चुके हैं. पहला अवार्ड साल 2004 में बेस्ट डेब्यू एक्टर फिल्म 'इश्क विश्क' के लिए दूसरा अवार्ड साल 2015 में फिल्म हैदर के लिए बेस्ट एक्टर तो वहीं साल 2016 में आई फिल्म 'उड़ता पंजाब' के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स का अवार्ड अपने नाम किया.
शाहिद ने यह शोहरत अचानक ही नहीं पाई बल्कि इसके लिए उन्होंने लगातार कड़ी मेहनत की है. तो आइए नजर डालते हैं शाहिद के करियर की बेस्ट फिल्मों पर.
विवाह में शाहिद कपूर और अमृता राव की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बानी ये फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है जिसे अपनी साधारण कहानी के चलते खूब पसंद किया गया था.
'जब वी मेट' फिल्ममेकर इम्तियाज अली की बेस्ट फिल्मों में से एक है. फिल्म में शाहिद कपूर और करीना कपूर लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म के लिए शाहिद को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था. फिल्म हिट साबित हुई थी.
इस फिल्म को शाहिद कपूर के करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म माना जाता है. हैदर शेक्सपियर के नाटक 'हैमलेट' पर आधारित है. 'हैदर' में शाहिद ने जिस तरह से एक कश्मीरी युवक हैदर मीर का किरदार निभाया है वो काबिलेतारीफ था. इतना ही नहीं फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया था.
2016 में आईं इस फिल्म के लिए शाहिद को फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का क्रिटिक्स पुरस्कार हासिल हुआ था. फिल्म में शाहिद ने टॉमी सिंह नामक सेलिब्रिटी की भूमिका निभाई थी जिसे ड्रग्स की लत होती है. फिल्म में पंजाब में फैले ड्रग्स के मकड़जाल को दिखाया गया था. शाहिद के अलावा 'उड़ता पंजाब' में करीना कपूर, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ भी लीड रोल में थे.
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी पद्मावत फिल्म 25 जनवरी 2018 को पूरे देश में रिलीज हुई थी. फिल्म रिलीज से पहले इसके नाम को लेकर काफी विवाद भी हुआ. लेकिन इन सबके बावजूद फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही.
फिल्म में जहां दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती, रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी तो वहीं शाहिद कपूर ने रावल रतन सिंह का किरदार अदा किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. पद्मावत को कई अवार्ड्स से सम्मानित किया गया था.
फिल्म कबीर सिंह शाहिद कपूर की बेस्ट फिल्मों में से एक है. फिल्म में शाहिद की एक्टिंग अव्वल दर्जे की रही जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया. फिल्म में कियारा आडवाणी भी लीड रोल में थे.