Chandramukhi 2 Trailer Out: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) की तमिल फिल्म 'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2) का ट्रेलर आखिरकार रविवार को चेन्नई में काफी धूमधाम से जारी किया गया. रिलीज किए गए ट्रेलर में कंगना बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
कंगना, वेट्टैयन राजा के दरबार में एक क्लासिकल डांसर के रुप में नजर आ रही है, जो अपनी सुंदरता और नृत्य कौशल के लिए राज दरबार में जानी जा रही हैं। सभी लोग चंद्रमुखी की सुंदरता और नृत्य के कायल होते नजर आ रहे हैं.
'चंद्रमुखी 2' का ट्रेलर एक बड़े संयुक्त परिवार के साथ शुरू होता है जो एक समस्या को हल करने के इरादे से एक हवेली में रहने के लिए आता है. परिवार को पहले ही सूचित कर दिया जाता है कि हवेली के दक्षिण तरफ न जाएं क्योंकि वहां चंद्रमुखी रहती है.
चंद्रमुखी की कहानी में 17 साल बाद एक नया मोड़ आता है. एक राजा और दरबारी नर्तकी चंद्रमुखी की 200 साल पुरानी कहानी वर्तमान से जुड़कर सामने आती है. ये फिल्म गणेश चतुर्थी के मौके पर 19 सितंबर को रिलीज होगी.
ये भी देखें: Alia Bhatt को लेकर बोलें Anurag Kashyap, कहा - मैं किसी एक्टर का ज्यादा पीछा नहीं करता