Happy Birthday Shakti Kapoor: क्राइम मास्टर गोगो के नाम से मशहुर एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) 3 सितंबर को अपना 71वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उनकी बेटी श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने अनोखे और प्यारे अंदाज में बर्थडे विश किया.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके साथ शक्ति कपूर भी दिखाई दे रहे हैं. दोनों ही मस्ती के मूड में नजर आए. लोगों ने बाप-बेटी की जोड़ी को क्यूट जोड़ी बताते हुए खूब प्यार बरसाया.
वीडियो को पोस्ट करते हुए श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे इकलौते, मेरे अल्टीमेट रॉकस्टार को हैप्पी बर्थडे.' अब ये वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है.
इस दौरान राकेश रोशन, नील नितिन मुकेश और कई फिल्मी सितारों ने शक्ति कपूर को बर्थडे विश किया.
बता दें, शक्ति कपूर ने साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म दो जासूस से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. उसके बाद उन्होंने ढेरों फिल्मों में काम किया. ज्यादातर परदे पर उन्होंने विलेन की भूमिका निभाई और वो उसी के लिए लोगों के बीच मशहूर हैं.