हिंदी सिनेमा की शानदार दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर इस बार अपना 79वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर शर्मिला की बहू करीना कपूर खान ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें शेयर किया है, जिसमें शर्मिला, करीना और तैमूर पर प्यार लुटाती नजर आई है. वहीं शर्मिला की पोती सारा अली खान और बेची सोहा अली खान ने भी कई फोटोज शेयर की है, जिसमें शर्मिला अपने पूरे परिवार के साथ पोज देती और केक काटती नजर आईं.
करीना मे फोटो शेयर है उसमें शर्मिला, करीना को गाल पर किस करती नजर आई और आगे फोटोज में करीना, तैमूर के साथ मेडल दिखाती पोज देती नजर आई है. करीना ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'मां इन लॉ का जन्मदिन 8-12-2023.'
इस तरह से करीना कपूर ने इन फोटो को शेयर कर अपनी सास शर्मिला टैगोर के जीवन के स्पेशल दिन को और भी खास बना दिया है.
शर्मिला ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है, जिसमें कश्मीर की कली, नायक, मिलन की रात , अमर प्रेम , अराधना जैसी फिल्में शामिल हैं.
ये भी देखें: Dhak Dhak OTT Release: फिल्म ओटीटी पर हुई रिलीज, जानिए कब और कहां देखें ये फिल्म?