हंसता मुस्कुराता चेहरा...चुलबुली बातें...दिल में उतरने वाली अदाएं...कुछ ऐसा है पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल ((Shehnaaz Gill) का अंदाज. बेहद कम वक्त में शहनाज ने काफी बुलंदी हासिल की है. शहनाज के पंजाबी सिंगर से लेकर बिग बॉस और सिडनाज की जोड़ी टूटने तक आइये एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस की जिंदगी के सफर पर...
शहनाज ने ऐसे की अपने सफर की शुरुआत
पंजाब में शहनाज गिल ने अपने सफर की शुरुआत 2015 के म्यूजिक वीडियो 'शिव दी किताब' से की थी. 2017 में, उन्होंने पंजाबी फिल्म सत श्री अकाल इंग्लैंड में एक अभिनेत्री के रूप में शुरुआत की. बिग बॉस रियलिटी शो में एंट्री लेने से पहले ही शहनाज गिल ने कई पंजाबी म्यूजिक वीडियो में काम किया. इतना ही नहीं, शहनाज गिल की खुद की आवाज में भी कई म्यूजिक वीडियो हैं.
बिग बॉस में एंट्री से मिली देशभर में पहचान
शहनाज गिल को देशभर में पहचान मिली “Bigg Boss 13 में कंटेस्टेंट को तौर पर एंट्री करने पर. पंजाब में शहनाज को पहले ही 'पंजाब की कैटरीना कैफ' कहा जाता था, लेकिन बिग बॉस में एंट्री लेने के बाद शहनाज गिल को सिर्फ पंजाब का ही प्यार नहीं मिला बल्कि पूरे भारत की जनता उन्हें पसंद करने लगी. शो में उनके वन लाइनर काफी मशहूर हुए. उनके वन लाइनर पर यशराज मुखाटे दो मैशअप बनाए हैं. जिनमें से एक नाम 'बोरिंग डे' है और शहनाज़ गिल ने खुद यशराज के साथ मिलकर वीडियो को अपनी आवाज दी है.
शो में शहनाज की मुलाकात हुई दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) से. जहां दोनों की काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी. इनकी केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई. शहनाज शो तो नहीं जीत पाईं लेकिन सिद्धार्थ और करोड़ो लोगों का दिल जरूर जीत लिया.
बिग बॉस में बनी सिडनाज की जोड़ी
शो में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को सोशल मीडिया पर पसंद किया जाने लगा, तो शहनाज गिल और भी ज्यादा लाइमलाइट में रहने लगीं. बिग बॉस हाउस के बाहर आने के बाद भी देश की जनता शहनाज और सिद्धार्थ को साथ देखना चाहती थी. दोनों की जोड़ी को फैंस ने सिडनाज का नाम दिया. दोनों ने साथ में कुछ म्यूजिक वीडियो में काम भी किया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. साल 2021 में शहनाज ने सिद्धार्थ के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. कहा तो ये भी जाता था कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
लेकिन शहनाज और उनके फैंस को उस वक्त जबरदस्त झटका लगा जब ये जोड़ी टूट गई और सिद्धार्थ शुक्ला ने जिंदगी को अलविदा कह दिया. 2 सितंबर 2021 को दिल का दौरा पड़ने से सिद्धार्थ का निधन हो गया. जिसने भी उनकी मौत की खबर सुनी सब हैरान रह गए थे. शहनाज का रो-रो कर बुरा हाल था. तकरीबन एक महीने तक घर से बाहर नजर नहीं आईं. सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज बुरी तरह टूट गईं थी. कभी नॉन स्टॉप बातें करने वाली शहनाज ने अपने सबसे करीबी सिद्धार्थ शुक्ला को खोने के बाद बोलना बंद कर दिया था.
सिद्धार्थ की मौत के बाद खुद को संभाला
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज मानों कहीं गुम सी हो गई थीं. हालांकि, कई महीनों बाद अब वो दोबारा अपनी नॉर्मल लाइफ में वापस आ रही हैं. एक वीडियो शेयर करते हुए शहनाज ने कहा 'मुझे मेडिटेशन पसंद है. मैं हर रोज करती हूं इसे. आपकी जिंदगी में कुछ भी गलत हो रहा हो तो आपको इससे फर्क नहीं पड़ेगा, अगर आप मेडिटेशन कर रहे हों.'
सिद्धार्थ की मौत के बाद वो पहली बार फिल्म 'हौंसला रख' के लिए कैमरे के सामने आई. दिलजीत दोसांझ के साथ आई शहनाज की इस फिल्म को जबरदस्त कामयाबी मिली. सिद्धार्थ के निधन से पहले उनकी ‘हैबिट’ नाम से एक म्यूजिक वीडियो रिलीज होने वाली थी. लेकिन सिद्धार्थ के अचानक निधन की वजह से यह रिलीज नहीं हो पाई. बाद में इसका नाम ‘हैबिट’ से बदलकर ‘अधूरा’ (Adhura Song) कर दिया गया.
शहनाज को मिले सम्मान
2019 में शहनाज 'टाइम्स टॉप 20 मोस्ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी' की लिस्ट में 13वें स्थान पर थीं और साल 2020 में 11वें स्थान पर थीं. वहीं साल 2021 में ईटी इंस्पायरिंग वुमन अवॉर्ड में शहनाज को 'प्रॉमिसिंग फ्रेश फेस' के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.