Shraddha Kapoor Birthday: शानदार एक्ट्रेस के अलावा बेहतरीन सिंगर भी हैं श्रद्धा, जानें ये खास बातें

Updated : Mar 03, 2022 10:12
|
Editorji News Desk

आज बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपनी जिंदगी के 35 साल पूरे कर लिए हैं. बेहतरीन एक्टिंग, शानदार डांसिग और उस पर सिंगिंग का टेलेंट. ये तीनों कॉम्बीनेशन श्रद्धा को दूसरों से अलग बनाता है. श्रद्धा कपूर ने अपने फिल्मी करियर में बॉलीवुड के कई शानदार कलाकारों के साथ काम किया है और अपनी अलग पहचान भी बनाई है. श्रद्धा बॉलीवुड के दिग्गज और शानदार अभिनेता शक्ति कपूर की बेटी हैं. 3 मार्च यानी आज ही के दिन श्रद्धा कपूर का जन्मदिन होता है. इस मौके पर आईये जानते हैं श्रद्धा कपूर की कुछ अनसुनी बातें.

श्रद्धा कपूर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल की थी. ये बात बात एक्ट्रेस के बहुत कम फैंस को पता होगी कि श्रद्धा और एक्टर टाइगर श्रॉफ एक ही स्कूल में साथ पढ़ते थे. ये दोनों बचपन से दोस्त हैं. टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर ने न केवल फिल्मों में साथ काम किया बल्कि ये दोनों एक ही स्कूल में क्लासमेट भी रहे हैं. स्कूल के बाद श्रद्धा कपूर ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी में दाखिला भी लिया था लेकिन उन्होंने कुछ समय बाद ही पढ़ाई छोड़कर एक्ट्रेस बनने का फैसला किया. 

ये भी देखें - Kriti Sanon के साथ रोमांस करते दिखे Akshay Kumar, Bachchhan Paandey का दूसरा गाना रिलीज

श्रद्धा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'तीन पत्ती' से की थी. इस फिल्म में उन्हें महानायक अमिताभ बच्चन का साथ मिला था, इसके बावजूद फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. श्रद्धा को सफलता मिली 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'आशिकी 2' से. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में थे. फिल्म आशिकी 2 में न केवल श्रद्धा कपूर के अभिनय को पसंद किया गया बल्कि फिल्म के गाने भी काफी हिट साबित हुए थे. इसके बाद वो अपने करियर में आगे ही बढ़ती गईं.

श्रद्धा कपूर एक शानदार एक्ट्रेस होने के अलावा बेहतरीन सिंगर और डांसर भी हैं. छोटी उम्र में ही उन्होंने संगीत का अभ्यास लेना शुरू कर दिया था.

फिल्म आशिकी 2 के बाद श्रद्धा कपूर ने एक विलेन, हैदर, एबीसीडी 2, बागी, स्त्री, हसीना पारकर और छिछोरे सहित कई शानदार फिल्मों में काम किया और दर्शकों के दिलों को जीता.

फिल्मों के अलावा श्रद्धा कपूर अपनी लव लाइफ को भी लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वो मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ को इन दिनों डेट कर रही हैं. श्रद्धा कपूर और रोहन श्रेष्ठ को बहुत बार साथ भी देखा जाता है. हालांकि रोहन श्रेष्ठ और श्रद्धा कपूर ने आज तक अपने रिश्ते को लेकर खुलकर कोई बात सामने नहीं रखी हैं.

Shraddha Kapoor

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब