Sidharth Malhotra: जानिए एक्टर पहले किसको कर रहे थे डेट, दिया था ये गिफ्ट

Updated : Feb 03, 2023 16:36
|
Editorji News Desk

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी निजी जिंदगी की वजह से इन दिनों खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ, एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को डेट कर रहे हैं और दोनों 6 फरवरी को शादी भी करने वाले हैं. तो आपको बताते हैं सिद्धार्थ की लव लाइफ के बारे में 


आलिया थी एक्स-गर्लफ्रेंड
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और यही से रिश्ते की भी और ये रिश्ता 2016 में आई 'कपूर एंड सन्स' तक चला. दोनों ने कभी रिलेशनशिप में रहते हुए बात नहीं की, लेकिन बाद में पुराने रिश्ते पर बात की. बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए एक्टर ने कई खुलासे किए थे. 

गिफ्ट का राज 
बॉलीवुड बबल के साथ रैपिड फायर में सिद्धार्थ ने कहा कि मैंने पुराने रिश्ते में बहुत कुछ सीखा है. मेरा मानना है कि कभी पालतू जानवर गिफ्ट नहीं करने चाहिए. फिर एक्टर से पूछा गया कि वह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट से क्या चोरी करना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा, 'द कैट... एडवर्ड.' जिससे बात साफ है कि सिद्धार्थ ने आलिया को ही वो बिल्ली गिफ्ट में दी थी. इस बिल्ली के साथ आलिया की वेडिंग की फोटो भी सामने आई थी.

कियारा से नजदीकियां
कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा वर्ष 2021 में आई फिल्म 'शेरशाह' में साथ नजर आए. इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद की गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी फिल्म के दौरान दोनों की करीबी बढ़ी. 'कॉफी विद करण' सीजन 7 में कियारा , शाहिद कपूर के साथ पहुंची. जहां एक्ट्रेस ने ये बात मानी कि सिद्धार्थ उनके लिए दोस्त से ज्यादा है.  

स्पीड डायल की चर्चा 
'कॉफी विद करण' सीजन 7 में विक्की कौशल के साथ एक एपिसोड में सिद्धार्थ भी पहुंचे , जहां उन्होंने कहा कि हां, कियारा का नंबर मेरे स्पीड डायल में रहता है.

मिशन इज शी फिट
पिंकविला से बातचीत के दौरान, फिल्म 'मिशन मजनू' के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ से कहा गया कि अगर उन्हें कियारा की जासूसी करने के लिए कहा जाए तो वह किस एक चीज पर ध्यान केंद्रित करना चाहेंगे. 'मैं इस बात की जासूसी करूंगा कि वह महीने में कितनी बार वर्कआउट करती है. इसे 'मिशन क्रॉसफिट' या 'मिशन नॉट फिट' या 'मिशन इज शी फिट' नाम दिया जाएगा.

कब होगी शादी 
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की खबरें काफी समय से सामने आ रही हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो  4 और 5 फरवरी को हल्दी और मेंहदी की रस्में होगी और 6 फरवरी को शादी. हैरानी की बात यह है कि दोनों ने शादी की खबर को कन्फर्म नहीं किया है. कपल को एक साथ सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर भी स्पॉट किया गया था. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि ये कपल शादी को लेकर जल्द कन्फर्मेशन देगा.

ये भी देखें: R’Bonney Gabriel 71th Miss Universe: गेब्रिएल को Harnaaz Sandhu ने पहनाया ताज, फिर फिसला पैर

Sidharth MalhotraKiara Advani

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब