Soha Ali Khan Birthday : एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) और नवाब मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) के घर जन्मी एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) का आज 44वां जन्मदिन हैं. सोहा, तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में करियर की शुरुआत 2004 में आई फिल्म 'दिल मांगे मोर' (Dil Maange More) से की. सोहा ने एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Khemu) के साथ शादी की और उनकी एक प्यारी-सी बच्ची है, जिसका नाम इनाया नौमी खेमू (Inaaya Naumi Kemmu) है.
इस साल एक्ट्रेस ने एक्टर व पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया नौमी खेमू के साथ मंदिर जाकर भगवान गणेश जी की चतुर्थी मनाई. शेयर की गई रील में एक्ट्रेस को अपने परिवार के साथ गणेश का आशीर्वाद मांगते देखा जा सकता है. उन्होंने रील शेयर करते हुए लिखा, 'सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं. भगवान गणेश आप सभी के जीवन में सुख शांति और प्रकाश लाये.
सोहा (Soha Ali Khan) ने अपने बड़े भाई और एक्टर सैफ अली खान(Saif Ali Khan) को जन्मदिन पर कपल की प्यारी-सी तस्वीरों के साथ शुभकामनाएं दी और इंस्टाग्राम पर उनका अकाउंट ना होने पर शरारती अंदाज में पोस्ट लिखी. पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो भाई (जो इंस्टाग्राम पर नहीं हैं)'
एक्ट्रेस सोहा ने अपने परिवार के साथ रक्षा बंधन पर्व की एक झलक शेयर की. तस्वीरों में परिवार के सभी भाई-बहन की जोड़ी को रस्में निभाते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने फैंस के साथ फोटो शेयर कीं और 'हैप्पी रक्षाबंधन ब्वायज और गर्ल्स' का कैप्शन दिया.
सोहा अली खान ने अपनी मां व एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर(Sharmila Tagore) और बेटी इनाया के साथ फोटोज शेयर की हैं, तस्वीरों में तीनों को इस हैप्पी मूमेंट को एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने अपनी इस पोस्ट को कैप्शन दिया, 'लिटिल विमेन'
एक्ट्रेस ने फैंस को ईद की शुभकामनाएं दी. 'ईद मुबारक' के बैकग्राउंड सॉन्ग के साथ बेटी की रील शेयर की. उन्होंने लिखा, 'आप सभी को इस ईद पर ढेर सारी दुआएं और प्यार मिलें. सोहा द्वारा शेयर की गई रील में मां-बेटी की जोड़ी को गुलाब की पंखुड़ियों के साथ खुशी भरे पलों को कैद करते देखा जा सकता है.
ये भी देखें: 'Ponniyin Selvan' ने रचा इतिहास, तोड़े सारे रिकॉर्ड, फिल्म बनी अब तक की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग