Happy Birthday Sonu Nigam: गायक सोनू निगम ने 30 जुलाई को 50वां जन्मदिन धूमधाम से सेलिब्रेट किया है. लेकिन पार्टी की सारी महफिल टी-सीरीज (T-Series) के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने लूटी. इस पार्टी में दोनों को सालों पुरानी दुश्मनी भुलाकर एक दूसरे को गले लगाया. कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
पार्टी में अनुप जलोटा (Anup Jalota) , मीका सिंह (Mika Singh), सतीश शाह (satish Shah) , जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) , सचिन पिलगांवकर, सुदेश भोसले (Sudesh Bhonsle) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) सहित कई हस्तियां मौजूद रही.
इंस्टाग्राम पर एक पपराज़ी अकाउंट द्वारा पोस्ट की गई एक क्लिप में, सोनू और भूषण एक-दूसरे को गले लगाते और बधाई देते नजर आए. वे भी हँसे और बातचीत भी करते दिखें.
पार्टी में, भूषण और अन्य मेहमानों के इकट्ठा होने पर सोनू ने एक बड़ा केक काटा और जन्मदिन का गीत गाया.
सोनू निगम और भूषण के बीच की कड़वाहट खत्म हो गई है। दोनों की दोस्ती के पीछे आमिर खान का हाथ रहा। दरअसल साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान चाहते थे कि 'मैं की करां' गाने को सोनू निगम गाएं.
सोनू निगम और भूषण कुमार काफी समय से अच्छे दोस्त रहे थे, लेकिन साल 2018 में जब मरीना कुंवर ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान सार्वजनिक रूप से भूषण कुमार और साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसके बाद 2020 में सिंगर सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म इंडस्ट्री के 'म्यूजिक माफिया' और उसके भीतर मीडिया गठजोड़ को और उजागर किया.
उन्होंने टी-सीरीज सुप्रीमो भूषण कुमार को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि वह उनके साथ खिलवाड़ न करें. इसके बाद भूषण कुमार की पत्नी ने भी सोशल मीडिया पर सोनू निगम को खरी खोटी सुनाई थी.
ये भी देखें: Fardeen Khan और उनकी पत्नी Natasha Madhwani तोड़ देंगी अपनी 18 साल की शादी? दोनों के अलग रहने की है खबर