जबरदस्त फैमिली ड्रामा (Family Drama) मूवीज बनाने वाले फिल्म मेकर सूरज बड़जात्या बॉलीवुड (Bollywood) जानेमाने फिल्म डायरेक्टर्स में से एक (Director) हैं. उनकी कई फिल्में अभी भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं तो आइए कुछ चुनिंदा फिल्मों पर एक नजर डालते हैं, जिन्हें देखकर आप अपना अच्छा टाइम पास कर सकते हैं.
प्रेम रतन धन पायो (2015)
कास्ट- सलमान खान, सोनम कपूर
सलमान खान और सोनम कपूर की जोड़ी पहली बार इस फिल्म में देखने को मिली. इस फिल्म में सलमान ने डबल रोल निभाया है. फिल्म में सलमान यानी प्रेम, जो राजकुमार युवराज विजय सिंह की तरह दिखता है, अपने सौतेले भाई के राजा बनने से ठीक पहले उसकी जगह लेता है. हालांकि सोनम यानी राजकुमारी मैथिली की विजय से सगाई हो चुकी है, लेकिन उसे प्रेम से प्यार हो जाता है.
विवाह (2006)
कास्ट- शाहिद कपूर, अमृता राव
शाहिद कपूर और अमृता राव स्टारर ये फिल्म जितनी खूबसूरत फैमिली ड्रामा है उतनी ही इमोशनल भी है. फिल्म शाहिद के परिवार को काफी पैसे वाला दिखाया है जब्कि अमृता राव एक मिडिल क्लास फैमिली की लड़की होती हैं. बावजूद इसके दोनों परिवारों के बीच बेहद प्यारी बॉन्डिंग दिखाई है. अमृता एक घटना में जल जाती है फिर भी शाहिद उनसे शादी करते हैं.
हम साथ-साथ हैं (1999)
कास्ट- सलमान खान, तब्बू, करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान, मोहनीश बहल
एक बार फिर से साल 1999 में सूरज ने मल्टी स्टारर इस फिल्म में बहुत ही जबरदस्त फैमिली स्टोरी दिखाई गई है. इस फिल्म में मोहनीश के सौतेले होने के बाद भी सलमान और सैफ अपने सगे भाई से भी ज्यादा प्यार करते है. घर में फूट नहीं पड़ने देते.
हम आपके हैं कौन (1994)
कास्ट- माधुरी दीक्षित, सलमान खान
इस पारिवारिक फिल्म का राज काफी समय तक बॉक्स ऑफिस पर चला. इस फिल्म में दो परिवार के बीच प्यार भरे रिश्ते और प्यार के प्रति समर्पण की भावना दिखाई गई है. फिल्म में सलमान ने प्रेम और माधुरी ने निशा चौधरी का किरदार निभाया था. सूरज बड़जात्या को इस फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया था.
मैंने प्यार किया (1989)
कास्ट- भाग्यश्री, सलमान खान
ये फिल्म सूरज के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म थी. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. सलमान ने प्रेम और भाग्यश्री ने सुमन का रोल निभाया था. इस फिल्म में अमीर घर का लड़के प्रेम को गरीब घर की लड़की सुमन से प्यार हो जाता है. फिर प्यार के सारे इम्तिहान दोनों साथ मिलकर देते दिखाया गया है.
ये भी देखें : 'Bholaa' song 'Nazar Lag Jayegi': वराणसी की गंगा किनारे Amala Paul संग रोमांस करते Ajay Devgn